LIVE : Shri @AmitShah addresses public meeting in Malda, West Bengal. #AmitShahInMalda https://t.co/iCHYnLUinX
— BJP (@BJP4India) January 22, 2019
मालदा : लोकसभा चुनाव 2019 पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र बहाल करने के लिए होगा, उक्त बातें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के मालदा में एक रैली को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव भारत का भविष्य निर्धारित करने वाला चुनाव तो है ही साथ ही यह चुनाव बंगाल के लिए महत्वपूर्ण है.
कम्युनिस्टों को हटाकर बंगाल की जनता ने तृणमूल को शासन दिया था लेकिन आज के हालात देखकर बंगाल की जनता मज़बूरी में बोल रही है कि तृणमूल से अच्छे कम्युनिस्ट ही थे : श्री अमित शाह #AmitShahInMalda pic.twitter.com/Fp5GuaNqq9
— BJP (@BJP4India) January 22, 2019
बंगाल की जनता ने 2019 में मोदी जी को फिरसे प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है. इसलिए ममता दीदी को यह समझना होगा कि भारतीय जनता पार्टी की रथ यात्रा रोकने से बंगाल की जनता के दिलों में जो कमल खिला है वह खत्म नहीं हो सकता है.