कोलकाता : अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेनेवाले छात्रों को परीक्षा के लिए मिलेगा दूसरा अवसर, परीक्षा से पहले ही स्कूलों को देने होंगे जरूरी दस्तावेज

कोलकाता : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, बंगाल की परीक्षा 12 फरवरी से शुरू हो रही है. जबकि सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से. इस समय अवधि के दाैरान या इससे पहले अगर किसीछात्र को अंतरराष्ट्रीय खेलकूद में भाग लेने के लिए जाना पड़ता है तो ऐसे छात्रों को दोबारा परीक्षा में बैठने की अनुमित दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2019 2:54 AM

कोलकाता : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, बंगाल की परीक्षा 12 फरवरी से शुरू हो रही है. जबकि सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से. इस समय अवधि के दाैरान या इससे पहले अगर किसीछात्र को अंतरराष्ट्रीय खेलकूद में भाग लेने के लिए जाना पड़ता है तो ऐसे छात्रों को दोबारा परीक्षा में बैठने की अनुमित दी जायेगी. इसके लिए सीबीएसइ बोर्ड ने अलग व्यवस्था की है. इस तरह की एक सूचना कोलकाता के स्कूलों को भी बोर्ड की ओर से दी गयी है.

इस विषय में भारतीय विद्या भवन की प्रिंसिपल डॉ रेखा वैश्य ने बताया कि इस फैसले का सीबीएसइ स्कूल स्वागत कर रहे हैं. यह एक बेहतर पहल है. परीक्षा की तिथि के पहले या इस दौरान अगर कोई छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट, फुटबॉल, टेबिल-टेनिस या अन्य किसी खेल में भाग लेने जा रहा है तो उसको परीक्षा से वंचित नहीं किया जायेगा.

छात्रों को इसके लिए पहले स्कूल में एक लिखित पत्र देना होगा. इस पत्र के आधार पर स्कूल प्रशासन बोर्ड को अपील करेगा. स्कूल के प्रमाणिक दस्तावेज मिलने के बाद सीबीएसइ का क्षेत्रीय कायार्लय बोर्ड में अलग से उसकी परीक्षा की व्यवस्था करने के लिए आवेदन करेगा. बच्चों को खेलकूद में आगे बढ़ाने व युवाओं के बीच खेलों को प्रमोट करने के लिए बोर्ड ने यह नयी रणनीति बनायी है.
स्कूलों को भेजे गये पत्र में बोर्ड अधिकारियों ने बताया है कि परीक्षा के संचालन संबंधी विवरण बाद में दिये जायेंगे. इसमें स्कूल द्वारा जारी पत्र होगा, जिसमें खेल का नाम, तिथि व अन्य सभी ब्याैरे होंगे. जो तारीख छात्रों व बोर्ड के लिए सुविधाजनक होगी, उसी तिथि पर उन छात्रों की अलग से परीक्षा ली जायेगी, जो खेल में सहभागिता करने गये होंगे.
सीबीएसइ स्कूल में 10वीं या 12वीं में पढ़नेवाले छात्र यह सुविधा ले सकते हैं. इसमें जरूरी शर्त यही है कि उनको परीक्षा से पहले ही संबंधित दस्तावेज के साथ स्कूलों को लिखित अपील करनी होगी. इसमें उसी खेल को अनुमति दी जायेगी, जिसे स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मान्यता प्राप्त है.

Next Article

Exit mobile version