कोलकाता : अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेनेवाले छात्रों को परीक्षा के लिए मिलेगा दूसरा अवसर, परीक्षा से पहले ही स्कूलों को देने होंगे जरूरी दस्तावेज
कोलकाता : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, बंगाल की परीक्षा 12 फरवरी से शुरू हो रही है. जबकि सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से. इस समय अवधि के दाैरान या इससे पहले अगर किसीछात्र को अंतरराष्ट्रीय खेलकूद में भाग लेने के लिए जाना पड़ता है तो ऐसे छात्रों को दोबारा परीक्षा में बैठने की अनुमित दी […]
कोलकाता : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, बंगाल की परीक्षा 12 फरवरी से शुरू हो रही है. जबकि सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से. इस समय अवधि के दाैरान या इससे पहले अगर किसीछात्र को अंतरराष्ट्रीय खेलकूद में भाग लेने के लिए जाना पड़ता है तो ऐसे छात्रों को दोबारा परीक्षा में बैठने की अनुमित दी जायेगी. इसके लिए सीबीएसइ बोर्ड ने अलग व्यवस्था की है. इस तरह की एक सूचना कोलकाता के स्कूलों को भी बोर्ड की ओर से दी गयी है.
इस विषय में भारतीय विद्या भवन की प्रिंसिपल डॉ रेखा वैश्य ने बताया कि इस फैसले का सीबीएसइ स्कूल स्वागत कर रहे हैं. यह एक बेहतर पहल है. परीक्षा की तिथि के पहले या इस दौरान अगर कोई छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट, फुटबॉल, टेबिल-टेनिस या अन्य किसी खेल में भाग लेने जा रहा है तो उसको परीक्षा से वंचित नहीं किया जायेगा.