हावड़ा : मंत्री की गाड़ी के धक्के से किशोर घायल, चालक ने 500 रुपये देकर पल्ला झाड़ा Q

हावड़ा : हावड़ा मैदान के पास एक किशोर समवाय मंत्री अरूप राय की गाड़ी के धक्के से घायल हो गया. घायल किशोर को अस्पताल पहुंचाने की बजाय मंत्री के चालक ने किशोर की मां के हाथ में 500 रुपया थमाया और चला गया. थोड़ी दूरी पर कांग्रेस के एक विरोध-प्रदर्शन में पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2019 2:58 AM

हावड़ा : हावड़ा मैदान के पास एक किशोर समवाय मंत्री अरूप राय की गाड़ी के धक्के से घायल हो गया. घायल किशोर को अस्पताल पहुंचाने की बजाय मंत्री के चालक ने किशोर की मां के हाथ में 500 रुपया थमाया और चला गया. थोड़ी दूरी पर कांग्रेस के एक विरोध-प्रदर्शन में पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किशोर को हावड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया.

मामले को तूल पकड़ता देख करीब दो घंटे बाद मंत्री खुद अस्पताल पहुंचे आैर किशोर का हाल पूछा. हालांकि श्री राय ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि 500 रुपये देने की बात गलत है. बावजूद इसके वह घटना की जांच करेंगे. पीड़ित का नाम मुश्ताक मुल्ला (11) है. वह बाउड़िया के चेंगाइल का रहनेवाला है. वह अपनी मां के साथ हावड़ा मैदान पहुंचा था.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम चार बजे मुश्ताक अपनी मां के साथ हावड़ा मैदान पहुंचा था. श्री राय रोज की तरह हावड़ा मैदान स्थित कॉरपोरेशन स्टेडियम जा रहे थे कि इसी दौरान मंत्री की गाड़ी के धक्के से किशोर घायल हो गया. श्री राय ने कहा कि बच्चे की तबीयत के बारे में जानने के लिए वह खुद अस्पताल पहुंचे आैर डॉक्टरों से भी बात की. परिवार को हरसंभव मदद की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version