कोलकाता : मेयर सहित कई एमएमआइसी को मंत्री ने लगायी फटकार, कहा – अपनी जिम्मेदारियों का सही से करें निर्वाह, नहीं तो पार्टी उठायेगी कड़ा कदम

कोलकाता : विधाननगर नगर निगम के कार्यों से असंतुष्ट मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद गुरुवार को शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने विधाननगर के मेयर सब्यसाची दत्त, विधायक सुजीत बोस और विधाननगर के एमएमआईसी समेत सभी पार्षदों को लेकर एक बैठक की. विधाननगर के नगरायन भवन में आयोजित बैठक के दौरान शहरी विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2019 3:17 AM
कोलकाता : विधाननगर नगर निगम के कार्यों से असंतुष्ट मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद गुरुवार को शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने विधाननगर के मेयर सब्यसाची दत्त, विधायक सुजीत बोस और विधाननगर के एमएमआईसी समेत सभी पार्षदों को लेकर एक बैठक की.
विधाननगर के नगरायन भवन में आयोजित बैठक के दौरान शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने मेयर सब्यसाची दत्त, डेपुटी मेयर तापस चटर्जी, एमएमआइसी सुधीर साहा, एमएमआइसी देबाशीष जाना समेत कई एमएमआइसी और पार्षदों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारियों को सही से निर्वाह करें, नहीं तो पार्टी कड़ा कदम उठायेगी.
सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान मंत्री ने डेपुटी मेयर तापस चटर्जी (पीडब्ल्यूडी विभाग) को विधाननगर इलाके में टूटी सड़कों का रिपोर्ट अविलंब देने और उसके निर्माण कार्य करवाने को कहा गया. साथ ही उन्होंने विद्युत दफ्तर के एमएमआइसी सुधीर साहा को विभाग से जुड़े कार्यों को जल्द से जल्द करने और शहर के कुछ इलाकों में, जहां विद्युत से जुड़ी समस्याएं है उसे भी दूर करने को कहा है.
मालूम हो कि एमएमआइसी सुधीर साहा के जिम्मे विद्युत विभाग का दायित्व होने के बाद भी मेयर खुद सारा काम देखते है, जिस कारण मंत्री ने उन्हें अपना दायित्व अपने कंधों पर लेकर करने की बात कही. इसके साथ ही मंत्री ने ट्रेड लाइसेंस को लेकर मिल रही शिकायतों को दूर करने और लाइसेंस प्रक्रिया और सरलीकरण करने का निर्देश दिये. उन्होंने सफाई विभाग के एमएमआइसी देबाशीष जाना के कार्य से भी असंतुष्ट दिखें.

Next Article

Exit mobile version