– चार आरोपी बिहार के कटिहार जिले के, बाकी तीन स्थानीय
हावड़ा : गुप्त सूचना के आधार पर गोलाबाड़ी थाना की पुलिस ने एक लॉज में छापा मारते हुए विरल प्रजाति की छिपकली को बरामद करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चार आरोपी बिहार के कटिहार जिले के हैं, जबकि बाकी तीन स्थानीय हैं. शुक्रवार सभी आरोपियों को हावड़ा अदालत में पेश किया गया.
न्यायाधीश ने आरोपियों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोपियों पर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट- 1972 के तहत मामला दर्ज हुआ है. छिपकली को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है. कटिहार के रहने वाले आरोपियों के नाम अमृत मौर्या, राम शरण चौधरी, रुपेश पासवान है. ये सभी कटिहार जिले के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं.
बाकी चार आरोपियों के नाम शंभु प्रसाद साहा, अश्विनी कुमार सिंह, शंकर महतो और प्रदीप नस्कर है. ये सभी स्थानीय हैं. जानकारी के अनुसार, सूचना के आधार पर पुलिस गुरूवार रात रोज मेरी लेन स्थित एक लॉज में छापेमारी की. ये सभी यहां रुके हुए थे. 50 ग्राम वजन और आठ सेंटी मीटर लंबाई वाले इस छिपकली को एक प्लास्टिक बोतल के अंदर रखा गया था.
पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि छिपकली का कटिहार के जंगल से शिकार किया गया है. यहां बेचने के लिए पहुंचे थे. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.