मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) : लोकसभा चुनाव 2019 भले ही नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए लड़ा जायेगा, लेकिन बंगाल के लिए मौका है अपने राज्य को ‘सोनार बांग्ला’ बनाने का. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां कही.
अमित शाह ने कहा कि मैं बंगाल के तमाम रिफ्यूजी को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि भाजपा और नरेंद्र मोदी उन्हें नागरिकता प्रदान करेंगे. भाजपा के कार्यकर्ता रथ यात्रा लेकर बंगाल के घर-घर तक संपर्क करना चाहते थे, लेकिन बंगाल की सरकार ने हमें बंगाल की जनता से मिलने नहीं दिया. भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता बंगाल की जनता के घर-घर जाकर लोकतंत्र की स्थापना करने का काम करेगा