लोकसभा चुनाव 2019 में बंगाल के पास ‘सोनार बांग्ला’ बनने का अवसर

मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) : लोकसभा चुनाव 2019 भले ही नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए लड़ा जायेगा, लेकिन बंगाल के लिए मौका है अपने राज्य को ‘सोनार बांग्ला’ बनाने का. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां कही. उन्होंने कहा कि क्या हो गया है बंगाल को? कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2019 5:32 PM


मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) :
लोकसभा चुनाव 2019 भले ही नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए लड़ा जायेगा, लेकिन बंगाल के लिए मौका है अपने राज्य को ‘सोनार बांग्ला’ बनाने का. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां कही.

उन्होंने कहा कि क्या हो गया है बंगाल को? कहा गया चला गया सोनार बांग्ला? आज पूरे देश में बंगाली अपने इसी ‘सोनार बांग्ला’ प्रदेश को ढूंढ रहे हैं. अमित शाह ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं ममता जी से पूछना चाहता हूं कि क्या वे राज्यसभा में सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल का समर्थन करेंगी. वे रोहिंग्या का तो समर्थन करती हैं, लेकिन यहां उनके लिए कोई जगह नहीं है. शाह ने कहा बंगाल में जब कांग्रेस थी तो राज्य में गरीबी की शुरुआत हुई, कम्युनिस्ट आये तो हिंसा की शुरुआत हुई और ममता दीदी ने गरीबी और हिंसा के साथ-साथ सिंडिकेट भी चालू कर दिया है.

अमित शाह ने कहा कि मैं बंगाल के तमाम रिफ्यूजी को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि भाजपा और नरेंद्र मोदी उन्हें नागरिकता प्रदान करेंगे. भाजपा के कार्यकर्ता रथ यात्रा लेकर बंगाल के घर-घर तक संपर्क करना चाहते थे, लेकिन बंगाल की सरकार ने हमें बंगाल की जनता से मिलने नहीं दिया. भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता बंगाल की जनता के घर-घर जाकर लोकतंत्र की स्थापना करने का काम करेगा

Next Article

Exit mobile version