हावड़ा : कार्यकर्ताओं पर हमले के खिलाफ भाजपा ने निकाली धिक्कार रैली
हावड़ा : अमित शाह की जनसभा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमले, गाड़ियों में तोड़फोड़ तथा भाजपा कार्यालयों को जलाये जाने के प्रतिवाद में पूरे पश्चिम बंगाल में भाजपा ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा हावड़ा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह एवं हावड़ा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष दुर्गावती सिंह […]
हावड़ा : अमित शाह की जनसभा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमले, गाड़ियों में तोड़फोड़ तथा भाजपा कार्यालयों को जलाये जाने के प्रतिवाद में पूरे पश्चिम बंगाल में भाजपा ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा हावड़ा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह एवं हावड़ा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष दुर्गावती सिंह के नेतृत्व में धिक्कार रैली निकाली गयी.
रैली हावड़ा सदर जिला कार्यालय पंचाननतला रोड से रैली निकली जो पंचानांनतला रोड, एमजी रोड होते हुए हावड़ा कोर्ट के पास फ्लाइओवर के नीचे पहुंची जहां राज्य सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. विरोध सभा में दुर्गावती सिंह ने कहा कि महिला मुख्यमंत्री के राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. इस दौरान श्यामल बसु ने कहा कि भाजपा की सभा के कारण तृणमूल के लोग डर गये हैं, भाजपाइयों पर हमले कर रहे हैं. युवा मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा पुलिस भी तृणमूल के इशारे पर काम कर रही है.
इस दौरान हावड़ा जिला भाजपा के सचिव गौतम गोस्वामी, विमल प्रसाद मंडल, अध्यक्ष बद्री नारायण सिंह, अवधेश शाह, भाजपा नेता सुधीर सिंह, ध्रुव अग्रहरि, सुजाता भट्टाचार्य, संगीता साव, किरण प्रकाश सिंह, अनीता सिंह, योगेश सिंह, अमित घोष, विवेक सिंह, अमित भट्टाचार्य, आनंद सोनकर, प्रमोद सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.