रांची के दो आर्म्स डीलर हथियार के साथ कोलकाता में गिरफ्तार

कोलकाता : झारखंड के दो आर्म्स डीलर को कोलकाता पुलिस ने बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) टीम ने रांची से कोलकाता पहुंचे दो आर्म्स डीलरों को पकड़ा. इनके नाम नयुम अंसारी (30) और सलमान मल्लिक (27) हैं. इन्हें मध्य कोलकाता के अामहर्स्ट स्ट्रीट इलाके के विद्यासागर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 12:57 PM

कोलकाता : झारखंड के दो आर्म्स डीलर को कोलकाता पुलिस ने बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) टीम ने रांची से कोलकाता पहुंचे दो आर्म्स डीलरों को पकड़ा. इनके नाम नयुम अंसारी (30) और सलमान मल्लिक (27) हैं. इन्हें मध्य कोलकाता के अामहर्स्ट स्ट्रीट इलाके के विद्यासागर स्ट्रीट व महेंद्र श्रिमानी स्ट्रीट क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया गया है. दोनों रांची जिला के लुंड्री व साक्रा गांव के रहनेवाले हैं.

इनके पास से एक सिंगल शॉटर व एक सिक्स चेंबर फायर आर्म्स और चार राउंड कारतूस पुलिस ने जब्त किये हैं. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि लालबाजार के एआरएस की टीम को गुप्त सूत्रों से खबर मिली थी कि झारखंड के दो आर्म्स डीलर कोलकाता में हथियारों की खरीद-बिक्री के लिए आ रहे हैं.

इसी सूचना के आधार पर एआरएस की टीम ने स्थानीय थाना की पुलिस के साथ मिलकर मध्य कोलकाता के विभिन्न इलाकों की गतिविधियों पर गुप्त निगरानी रखने लगी. बुधवार देर रात को दोनों को अामहर्स्ट स्ट्रीट इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों यहां किससे मिलने आये थे और इन हथियारों को कहां से लाये थे, कब से वे इस धंधे से जुड़े हैं, इन सवालों का जवाब पुलिस उनसे जानने की कोशिश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version