कोलकाता : आज तृणमूल सांसदों के साथ राजनाथ की चाय पार्टी
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने बताया कि संसद का बजट सत्र खत्म होने के तुरंत बाद उनकी पार्टी के छह सांसद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ चाय पर चर्चा करेंगे. यह बैठक लोकसभा स्थित गृहमंत्री के दफ्तर में होगी. गुरुवार को गृहमंत्री के साथ उनकी हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने बताया कि संसद का बजट सत्र खत्म होने के तुरंत बाद उनकी पार्टी के छह सांसद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ चाय पर चर्चा करेंगे. यह बैठक लोकसभा स्थित गृहमंत्री के दफ्तर में होगी. गुरुवार को गृहमंत्री के साथ उनकी हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के साथ बैठक कर चाय पर चर्चा करना चाहते हैं.
चर्चा का विषय क्या होगा, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि आप लोग कल जब आयेंगे, तभी बता दिया जायेगा. जब श्री बंद्योपाध्याय ने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को इसकी जानकारी दी, तो उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री जब सांसदों के साथ चाय पीकर किसी मुद्दे पर चर्चा करना चाहता हैं, तो उन्हें जरूर जाना चाहिए. सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा पार्टी प्रमुख से अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को तृणमूल के छह सांसद गृहमंत्री के साथ बैठक करेंगे.