कोलकाता : आज तृणमूल सांसदों के साथ राजनाथ की चाय पार्टी

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने बताया कि संसद का बजट सत्र खत्म होने के तुरंत बाद उनकी पार्टी के छह सांसद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ चाय पर चर्चा करेंगे. यह बैठक लोकसभा स्थित गृहमंत्री के दफ्तर में होगी. गुरुवार को गृहमंत्री के साथ उनकी हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2019 2:54 AM

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने बताया कि संसद का बजट सत्र खत्म होने के तुरंत बाद उनकी पार्टी के छह सांसद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ चाय पर चर्चा करेंगे. यह बैठक लोकसभा स्थित गृहमंत्री के दफ्तर में होगी. गुरुवार को गृहमंत्री के साथ उनकी हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के साथ बैठक कर चाय पर चर्चा करना चाहते हैं.

चर्चा का विषय क्या होगा, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि आप लोग कल जब आयेंगे, तभी बता दिया जायेगा. जब श्री बंद्योपाध्याय ने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को इसकी जानकारी दी, तो उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री जब सांसदों के साथ चाय पीकर किसी मुद्दे पर चर्चा करना चाहता हैं, तो उन्हें जरूर जाना चाहिए. सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा पार्टी प्रमुख से अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को तृणमूल के छह सांसद गृहमंत्री के साथ बैठक करेंगे.

गृहमंत्री का बंगाल दौरा दो से
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिं‍ह के दो दिवसीय बंगाल दौरे को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गयी है. गृहमंत्री दो फरवरी को दोपहर 12 बजे कूचबिहार में सभा करेंगे और उसी दिन अपराह्न तीन बजे अलीपुरद्वार में सभा करेंगे. उत्तर बंगाल में पहला दिन गुजारने के बाद दूसरे दूसरे दिन यानी तीन फरवरी को वह उत्तर बंगाल के हुगली में दोपहर एक बजे सभा करने के बाद वापस दिल्ली रवाना हो जायेंगे.
उनका बंगाल दौरा कई मायने में चर्चा का विषय है, क्योंकि बीते दिन कांथी में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की सभा में हिस्सा लेने आये भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक के साथ मारपीट और उनके 60 से अधिक वाहनों को जलाने की घटना हुई थी. इसे गंभीरता से लेते हुए राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर तुरंत इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने को कहा था.
इस पर ममता बनर्जी ने कहा था कि हंगामा भाजपा के लोग ही कर रहे हैं, इसलिए आप अपने लोगों को शांत रहने की सलाह दें. ममता के रवैये से नाराज केंद्रीय गृहमंत्री ने राज्य सरकार से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. इतना ही नहीं, हालात का जायजा लेने वह खुद आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version