राज्य सरकार ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का किया बखान
Advertisement
पश्चिम बंगाल सरकार लोकतांत्रिक ढांचे की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध : राज्यपाल
राज्य सरकार ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का किया बखान कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि राज्य सरकार संविधान के लोकतांत्रिक और संघीय ढांचे की रक्षा के लिये प्रतिबद्ध है. राज्य का बजट पेश होने से पहले शुक्रवार को अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्र अब इतिहास […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि राज्य सरकार संविधान के लोकतांत्रिक और संघीय ढांचे की रक्षा के लिये प्रतिबद्ध है. राज्य का बजट पेश होने से पहले शुक्रवार को अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्र अब इतिहास के चौराहे पर खड़ा है. उन्होंने कहा कि विभाजनकारी, असहिष्णु और घृणा फैलानेवाली शक्तियों की परवाह किये बिना पश्चिम बंगाल सरकार लोकतंत्र के तीनों स्तंभों की रक्षा का प्रयास करती रहेगी.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र द्वारा देश में नोटबंदी और जल्दबाजी में जीएसटी लागू किये जाने से पैदा हुई दोहरी चुनौती का सामना किया था. राज्यपाल ने सरकार के सामुदायिक भाईचारा और शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के प्रयासों की भी तारीफ की.
उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव को बनाये रखा है तथा इस पर कड़ी निगरानी रखी है. किसी को शांति में व्यवधान पैदा करने नहीं दिया है. दार्जिलिंग में इस स्थिति से निपटा गया और दार्जिलिंग में अब पूरी तरह से शांति है. इसी तरह से जंगलमलह में भी तेजी से विकास हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement