सीपी की अनुपस्थिति पर सीइसी ने मांगा स्पष्टीकरण
कोलकाता : राज्य में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत चुनाव आयोग के फुल बेंच ने गुरुवार को महानगर स्थित पांच सितारा होटल में जिलों के चुनाव आयोग अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, संभागीय आयुक्तों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में कोलकाता पुलिस के आयुक्त राजीव कुमार उपस्थित नहीं हुए थे. उनके […]
कोलकाता : राज्य में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत चुनाव आयोग के फुल बेंच ने गुरुवार को महानगर स्थित पांच सितारा होटल में जिलों के चुनाव आयोग अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, संभागीय आयुक्तों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में कोलकाता पुलिस के आयुक्त राजीव कुमार उपस्थित नहीं हुए थे.
उनके स्थान पर कोलकाता पुलिस के विशेष आयुक्त (2) बैठक में शामिल हुए थे. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीइसी) सुनील अरोड़ा ने चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ की बैठक के दौरान कोलकाता पुलिस आयुक्त की अनुपस्थिति को लेकर राज्य सरकार से शुक्रवार को एक स्पष्टीकरण मांगा है. इसकी जानकारी महानगर स्थित पांच सितारा होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने दी.
भारत चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ ने इस वर्ष प्रस्तावित लोकसभा चुनाव की तैयारियों, चुनाव को अधिक समावेशी, सुलभ और भागीदारीवाला बनाने के उद्देश्य से गत गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक की थी जिसमें कोलकाता के सीपी उपस्थित नहीं हुए थे.