दुर्गापुर में बोले मोदी, मैं लिखित दे सकता हूं कि ‘दीदी’ ममता बनर्जी का जाना तय है…
दुर्गापुर : मैं यह जानकार हैरान हूं कि जो ममता दीदी वामदलों के शासन के दौरान पीड़ित रहीं, वे ना सिर्फ उनके राह पर चल पड़ी हैं बल्कि उसी रणनीति को अपना लिया है. आज की स्थिति में आप मुझसे लिखित ले सकते हैं कि इनका जाना तय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी […]
दुर्गापुर : मैं यह जानकार हैरान हूं कि जो ममता दीदी वामदलों के शासन के दौरान पीड़ित रहीं, वे ना सिर्फ उनके राह पर चल पड़ी हैं बल्कि उसी रणनीति को अपना लिया है. आज की स्थिति में आप मुझसे लिखित ले सकते हैं कि इनका जाना तय है.
PM Narendra Modi in Durgapur, West Bengal: What is 'Sabka Saath Sabka Vikaas' is evident in this( interim budget 2019), it has something for every section of society pic.twitter.com/LdryBR20IV
— ANI (@ANI) February 2, 2019
PM Narendra Modi in Durgapur, West Bengal: I used to think that Didi who has herself suffered a lot during Left regime will not walk on the same path, but I was surprised that she adopted the same tactics. You can take this from me in writing 'Inka jaana tae hai' pic.twitter.com/CHZXQu7B6z
— ANI (@ANI) February 2, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गापुर से पहले ठाकुरनगर में एक रैली को संबोधित किया. उस रैली में भगदड़ मच गयी थी जिसपर प्रधानमंत्री ने दुख व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि उस मैदान में दुगुने लोग मौजूद थे. लोगों को वहां जो असुविधा हुई उसे लिए मैं माफी चाहता हूं. गौरतलब है कि वहां मची भगदड़ के कारण प्रधानमंत्री को अपना भाषण छोटा करना पड़ा था.
बंगाल में मोदी की सभा में धक्का-मुक्की, डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल