गरीबों का भला नहीं चाहती तृणमूल सरकार : राजनाथ
कूचबिहार/ फालाकाटा : केंद्र सरकार आयुष्मान भारत और अन्य योजनाओं के जरिये गरीबों का भला करना चाहती है. लेकिन राज्य सरकार को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. वह प्रदेश से गरीबी उन्मूलन में नाकाम रही है. शनिवार को अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा और कूचबिहार जिले के माथाभांगा महकमा अंतर्गत पाड़ाडुबी में जनसभा को संबोधित करते […]
कूचबिहार/ फालाकाटा : केंद्र सरकार आयुष्मान भारत और अन्य योजनाओं के जरिये गरीबों का भला करना चाहती है. लेकिन राज्य सरकार को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. वह प्रदेश से गरीबी उन्मूलन में नाकाम रही है. शनिवार को अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा और कूचबिहार जिले के माथाभांगा महकमा अंतर्गत पाड़ाडुबी में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. मुख्यमंत्री खुद एक महिला होकर भी वे प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पा रही हैं. बाकी पेज 07 पर
हालिया पंचायत चुनाव में हुई हिंसा में करीब एक सौ लोगों की जान गयी है. भाजपा अगर राज्य की सत्ता में आती है तो किसी हत्यारे को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बांग्लादेश सीमा से घुसपैठ रोकने के लिए कांटेदार बाड़ के लिए जमीन मांगी थी. लेकिन राज्य सरकार ने जमीन देने से मना कर दिया.
राजनाथ सिंह फालाकाटा में जनसभा करने के बाद माथाभांगा पहुंचे. वे अपराह्न तीन बजे से कुछ पहले पाड़ाडुबी स्थित सभास्थल पहुंचे. कार्यकर्ताओं नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उसके बाद अपने भाषण में केंद्रीय मंत्री ने घुसपैठ के अलावा तस्करी, मवेशी तस्करी जैसे मसलों को उठाया. ममता सरकार पर तंज कसते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आज बंगाल में मां-माटी-मानुष ही खतरे में है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सोनार बांग्ला के निर्माण का आह्वान समर्थकों से किया.
उन्होंने दावा किया कि आगामी 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल का मुख्यमंत्री भाजपाई होगा. कहा कि हम लोग बंगाल की गरीबी दूर करना चाहते हैं. लेकिन बंगाल सरकार केंद्र के साथ असहयोग का रवैया अपना रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस राज्य में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन की अनुमति नहीं दी जाती है, जबकि भाजपा किसी धर्म से भेदभाव करना नहीं चाहती है. राजनाथ सिंह की जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखते हुए भाजपा के जिला नेताओं में विशेष उत्साह देखा गया.
फालाकाटा में में राजनाथ सिंह ने कहा कि ममता सरकार ने बंगाल को कंगाल बना दिया है. केन्द्र सरकार सीमा पर इजरायली तकनीक से लैस आधुनिक बाड़ लगायेगी जिसके बाद किसी का भी अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसना नामुमकिन होगा. लेकिन ममता सरकार इसमें बाधा डालकर घुसपैठियों की मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि केन्द्र से मोदी सरकार को हटाने के लिए विरोधी गठबंधन बना रहे हैं, लेकिन यह गाड़ी चलने वाली नहीं है. क्योंकि अभी तक यही तय नहीं हो पाया है कि गाड़ी की स्टेयरिंग पर कौन बैठेगा.