35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

मालदा : गाजोल से कोलकाता के लिए सरकारी बस सेवा शुरू

Advertisement

मालदा : हाल ही में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल उत्तर मालदा लोकसभा सीट से सांसद मौसम बेनजीर नूर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए गाजोल से कोलकाता के लिए सरकारी बस सेवा को रवाना किया. उल्लेखनीय है कि पिछले 34 साल के वामफ्रंट शासनकाल के दौरान भी गाजोल से कोलकाता जाने वाली कोई […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

मालदा : हाल ही में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल उत्तर मालदा लोकसभा सीट से सांसद मौसम बेनजीर नूर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए गाजोल से कोलकाता के लिए सरकारी बस सेवा को रवाना किया. उल्लेखनीय है कि पिछले 34 साल के वामफ्रंट शासनकाल के दौरान भी गाजोल से कोलकाता जाने वाली कोई सीधी बस सेवा नहीं थी.

यात्रियों को सड़क के किनारे बसों को रोककर सफर करना होता था. इसके अलावा लोग 25 किलोमीटर दूर मालदा जाकर कोलकाता के लिए सरकारी बस पकड़ते थे. रविवार को मौसम नूर की उपस्थिति में उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम के मातहत सुपर डीलक्स सरकारी बस सेवा शुरू की गई.

इस कदम से गाजोल के आम लोगों से लेकर व्यवसायी शिविर में उत्साह चरम पर है. बस को रवाना करते समय गाजोल स्टैंड के कार्यक्रम में सांसद मौसम नूर के अलावा जिला परिषद के सभाधिपति गौड़चन्द्र मंडल के अलावा स्थानीय ब्लॉक प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति रही.

गाजोल व्यवसायी समिति के उपाध्यक्ष अरविंद घोष ने बताया कि लंबे समय से गाजोल से सीधे कोलकाता जाने के लिए कोई सरकारी बस सेवा नहीं थी. यात्रियों को गाजोल के कदुबाड़ी मोड़ के निकट 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े होकर बस में सवार होना पड़ता था. इसलिए लंबे समय से स्थानीय यात्री सीधी बस सेवा की मांग करते आ रहे थे.
उल्लेखनीय है कि गाजोल से मालदा शहर की दूरी करीब 25 किलोमीटर है. इसलिए मालदा जाकर कोलकाता के लिए बस पकड़ना मुश्किल काम था. अब इस काम को सांसद के प्रयास से आसान कर दिया गया.
मौसम नूर का कहना है कि गाजोल स्टैंड से प्रतिदिन सरकारी बस छूटेगी. उन्होंने इस बस सेवा के लिए परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी को कहा था. उन्होंने यह सुनने के बाद ही तत्काल ही सरकारी बस सेवा की व्यवस्था कर दी.
उन्हें जनहित में इस कदम को उठाये जाने से खुशी मिली है. उधर मालदा जिला परिषद के सभाधिपति गौड़चन्द्र मंडल ने कहा कि लंबे समय से गाजोलवासियों की मांग पूरी हुई है. वामफ्रंट या कांग्रेस में से किसी भी सरकार ने इतना महत्वपूर्ण काम नहीं किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels