हावड़ा : बागनान-श्यामपुर रोड से हटेगा घातक स्पीड ब्रेकर

जे कुंदन, हावड़ा : दुर्घटना पर लगाम लगाने आैर अस्पताल ले जा रहे मरीजों को राहत देने के लिए ग्रामीण हावड़ा के बागनान-श्यामपुर रोड पर लगे घातक स्पीड ब्रेकर (हंप) को हटाने का फैसला लिया गया है. पहले ही पीडब्लयूडी विभाग की ओर से उलबेड़िया-श्यामपुर रोड से स्पीड ब्रेकर पूरी तरह हटा दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2019 3:18 AM

जे कुंदन, हावड़ा : दुर्घटना पर लगाम लगाने आैर अस्पताल ले जा रहे मरीजों को राहत देने के लिए ग्रामीण हावड़ा के बागनान-श्यामपुर रोड पर लगे घातक स्पीड ब्रेकर (हंप) को हटाने का फैसला लिया गया है. पहले ही पीडब्लयूडी विभाग की ओर से उलबेड़िया-श्यामपुर रोड से स्पीड ब्रेकर पूरी तरह हटा दिया गया है.

स्थानीय लोगों का मानना है कि स्पीड ब्रेकर दुर्घटना कम करने के लिए लगाया जाता है, लेकिन खासकर छोटे वाहन अधिक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. स्पीड ब्रेकर के बदले दूसरे तरीके से वाहन की गति कम करने की जरूरत है. हालांकि स्कूल, अस्पताल आैर मुख्य क्रॉसिंग पर स्पीड ब्रेकर को अब तक नहीं हटाया गया है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस की ओर से सड़क पर अस्थायी रेलिंग आैर बेरीकेड की मदद से वाहनों की गति कम करने की कोशिश की जा रही है.

मालूम रहे कि बागनान-श्यामपुर रोड आैर बागनान-आमता रोड पर अत्यधिक स्पीड ब्रेकर होने के कारण आये दिन छोटे वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी मोटरसाइकिल, ऑटो, टोटो व अन्य छोटे वाहनों को हो रही है. स्पीड ब्रेकर होने की वजह से यात्रियों से भरे छोटे वाहन पूरी तरह से अनियंत्रित हो जाते हैं आैर यात्रियों के नीचे गिरने की संभावना रहती है.
चालकों का आरोप है कि स्पीड ब्रेकर को गलत तरीके से बनाया गया है. अधिकतर स्पीड ब्रेकर की ऊंचाई इतनी अधिक होती है कि वाहन का निचला हिस्सा आैर स्पीड ब्रेकर के बीच घर्षण हो जाता है. पिछले दिनों बागनान-श्यामपुर रोड पर कई छोटी दुर्घटनाएं हो चुकी है. दुर्घटना का कारण स्पीड ब्रेकर ही बताया जा रहा है.
स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए संबंधित विभाग ने स्पीड ब्रेकर हटाने का फैसला लिया है. स्पीड ब्रेकर हटाकर दूसरी पद्धति से वाहनों की गति कम की जायेगी.
साथ ही सड़क की चौड़ाई भी बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए 55 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. उलबेड़िया नगर पालिका के चेयरमैन इन काउंसिल अजय दास ने कहा कि यह सही है कि यहां स्पीड ब्रेकर काफी अधिक संख्या में यहां लगायी गयी है, जिससे छोटे वाहनों को परेशानी होती है. विशेषकर अस्पताल ले जा रहे मरीजों को अधिक परेशानी होती है. नगरपालिका संबंधित विभाग से संपर्क में है. जल्द ही काम शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version