17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#CBIvsMamata बोले प्रकाश जावडेकर- राज्य में संवैधानिक ढांचा पूरी तरह ध्वस्त

कोलकाता : भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि राज्य में संवैधानिक ढांचा पूरी तरह चरमरा गया है. बंगाल में जो घटा वह देश के इतिहास में अभूतपूर्व है. कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के घर गये सीबीआई अधिकारियों को हिरासत में लेने और फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा धरना दिये […]

कोलकाता : भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि राज्य में संवैधानिक ढांचा पूरी तरह चरमरा गया है. बंगाल में जो घटा वह देश के इतिहास में अभूतपूर्व है. कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के घर गये सीबीआई अधिकारियों को हिरासत में लेने और फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा धरना दिये जाने के संबंध में श्री जावड़ेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री तब धरने पर नहीं बैठी जब कुणाल घोष, सृंजय बोस, सुदीप बंद्योपाध्याय, तापस पाल या मदन मित्रा को गिरफ्तार किया गया था. आखिर अब वह क्यों धरने पर बैठी हैं?

#CBIvsMamata गृहमंत्री राजनाथ सिंह बोले, बंगाल में संवैधानिक व्यवस्था टूटने की कगार पर

श्री जावड़ेकर ने कहा कि दरअसल चिटफंड घोटाला करने वालों ने एक लाल डायरी व पेन ड्राइव का जिक्र किया था. क्या जांच से उसे छिपाने के लिए यह सबकुछ किया जा रहा है. आखिर मुख्यमंत्री जांच को क्यों रोकना चाहती हैं? मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्य के आला पुलिस अधिकारियों का धरने पर बैठ जाना समझ से परे है. यहां संविधान की हत्या हो रही है. संवैधानिक ढांचा चरमरा गया है.

उन्‍होंने कहा कि चिटफंड घोटाला 40 हजार करोड़ रुपये का है. जिसमें 20 लाख लोगों के पैसे डूब गये और करीब 100 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी. आश्चर्य है कि राहुल गांधी के पार्टी के लोगों की जनहित याचिका पर ही इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जांच के आदेश दिये थे. अब वही राहुल गांधी ममता बनर्जी का समर्थन कर रहे हैं. कांग्रेसी सांसद अधीर चौधरी द्वारा ही बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की जा रही है.

#CBIvsMamata : कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सीबीआई की याचिका पर सुनवाई

हालांकि श्री जावड़ेकर ने राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के मुद्दे पर भाजपा का रुख स्पष्ट करने से इनकार कर दिया. श्री जावड़ेकर ने कहा कि सीबीआई जांच नरेंद्र मोदी सरकार के कहने पर नहीं बल्कि 2014 के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत हो रही है, तब भाजपा की सरकार भी नहीं बनी थी. सीबीआई जांच का सामना गुजरात के मुख्यमंत्री रहते वक्त नरेंद्र मोदी ने भी किया, लेकिन उन्होंने सीबीआई पर गुजरात में काम करने से रोक नहीं लगायी थी. सीबीआई के कामकाज में दखलंदाजी कांग्रेस की परंपरा रही है, भाजपा की नहीं.

श्री जावड़ेकर ने कहा कि राज्य में आपात हालात हैं. आपातकाल इंदिरा गांधी ने भी लगाया था लेकिन उन्हें जनता ने जवाब दिया और भाजपा ने उसका भी मुकाबला किया था. भाजपा इस आपात स्थिति का भी मुकाबला करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें