14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आद्रा : पुरुलिया में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले – राज्य की ममता सरकार संविधान विरोधी, बने रहने का हक नहीं

आद्रा (पुरुलिया). उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार संविधान विरोधी है तथा इसे बने रहने का कोई हक नहीं है. वे मंगलवार को पुरुलिया प्रखंड दो के भांगड़ा नवकुंज मैदान में भाजपा की जनतंत्र बचाओ सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा में पार्टी के राज्य अध्यक्ष और […]

आद्रा (पुरुलिया). उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार संविधान विरोधी है तथा इसे बने रहने का कोई हक नहीं है. वे मंगलवार को पुरुलिया प्रखंड दो के भांगड़ा नवकुंज मैदान में भाजपा की जनतंत्र बचाओ सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा में पार्टी के राज्य अध्यक्ष और विधायक दिलीप घोष,राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा उपस्थित थे.

योगी के हेलीकॉप्टर को जिले में उतरने की अनुमति न मिलने के बाद वे जिले की सीमा पर झारखंड में हेलीकॉप्टर से उतरे और सड़क मार्ग से सभा स्थल पर पहुंचे. उनकी सभा को लेकर अनिश्चितता का माहौल था.

योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुलिस अफसर को बचाने के लिए धरना दे रही हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पर काफी कुछ जानकारी सीबीआइ को मिल जायेगी.
सरकार बहुत कुछ छुपा रही है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वे जांच में सहयोग करने की बात कह रही हैं. यदि सहयोग करना था तो अनशन करने की क्या जरूरत थी. उन्होंने कहा कि राज्य में अराजक स्थिति है. भाजपा कर्मियों की हत्या की जा रही है. पार्टी नेताओं को सभा व रैली की अनुमति नहीं दी जा रही है.
युवकों को रोजगार नहीं मिल रहा है. गरीबी बढ़ रही है. यूपी के सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को शांत कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों को नियंत्रण में लाया गया है. यूपी में सपा और बसपा के नेता सड़क तथा गलियों में घूम रहे हैं. इस राज्य में भी भाजपा की सरकार गठित होने के बाद तृणमूल नेताओं को गलियों में घूमना पड़ेगा.
पार्टी कर्मियों की हत्या करनेवाले बच नहीं पायेंगे.
उन्होंने कहा कि सड़क से आने के दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में कच्चे मकान देखे. केंद्र सरकार की योजना से इन्हें पक्का किया जा सकता है. लेकिन राज्य सरकार के विरोध के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है.
उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए जरूरी है कि संसदीय चुनाव में पार्टी को कम से कम 24 सीटें तथा विधानसभा चुनाव में सरकार गठित करने की संख्या मिले. उन्होंने पार्टी कर्मियों से इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए संकल्प लेने तथा संघर्ष करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिन भाजपा के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें