मालदा : ग्निकांड में मृतकों की संख्या हुई छह, और दो लोग मरे, पहले चार लोगों की हुई थी मौत

मालदा : मानिकचक अग्निकांड में मरनेवालों की संख्या दो और बढ़ गयी है. इस तरह आरोपी के खिलाफ छह लोगों को जलाकर मारने का मामला हो गया है. पुलिस ने आरोपी माखन मंडल की पत्नी कांचना मंडल को सोमवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन मुख्य आरोपी माखन मंडल अभी मानिकचक थाना पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 4:13 AM

मालदा : मानिकचक अग्निकांड में मरनेवालों की संख्या दो और बढ़ गयी है. इस तरह आरोपी के खिलाफ छह लोगों को जलाकर मारने का मामला हो गया है. पुलिस ने आरोपी माखन मंडल की पत्नी कांचना मंडल को सोमवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन मुख्य आरोपी माखन मंडल अभी मानिकचक थाना पुलिस की पकड़ से बाहर है.

पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह अभियान चला रही है. बुधवार को घटनास्थल की जांच के लिये फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी आयेगी. आरोपी के पिता गदाधर मंडल एनवीएफ में नौकरी करते थे. उनकी मौत के बाद एनवीएफ पुलिस में नौकरी को लेकर उनके चार बेटों के बीच झमेला शुरू हुआ और इसका दुखद परिणाम एक भाई के द्वारा दूसरे भाइयों को जलाकर मार देने के रूप में सामने आया.

तीन भाइयों के परिवारों के छह लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा तीन और लोगों का गंभीर अवस्था मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को मालदा मेडिकल कॉलेज में राखी मंडल (24) और गोपी मंडल (28) की मौत हो गयी. इससे पहले दो बच्चियों प्रिया मंडल व देवश्री मंडल और दो भाइयों विकास मंडल व गोविंद मंडल की मौत हुयी थी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गदाधर मंडल की नौकरी में रहने के दौरान ही मौत हो गयी थी. उनके चार बेटे विकास, गोपी, माखन और गोविंद मंडल थे. नौकरी छोटे बेटे गोविंद मंडल को मिली. तभी से परिवार में कलह शुरू हुआ. संझला भाई माखन मंडल नौकरी की मांग करने लगा. लेकिन वह सिविक वॉलेंटियर था इसलिए परिवार के लोगों ने उसे नौकरी देने का समर्थन नहीं किया.
उसकी जगह गोविंद को नौकरी दिलायी गयी. तभी से माखन मंडल पूरे परिवार से खार खाये था. पुलिस ने बताया कि मारे गये तीन भाइयों में से विकास मंडल का पूरा परिवार खत्म हो गया है. उसकी पत्नी राखी मंडल और दोनों बेटियां जलकर मर गयी हैं. इसके अलावा उसकी खुद की भी जान इस हादसे में चली गयी है.

Next Article

Exit mobile version