कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सोच का ही नतीजा है कि आज देश ही नहीं विदेश के भी अौद्योगिक घराने, बंगाल में निवेश कर रहे हैं. जब से वह बंगाली के मुख्यमंत्री मंत्री बनी हैं, तब से अब तक बंगाल में रिकॉर्ड निवेश हुआ है. ये बातें राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडेय ने कहीं.
Advertisement
कोलकाता : साइंस सिटी एग्जीबिशन ग्राउंड में इंडिया ट्रेड फेयर शुरू
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सोच का ही नतीजा है कि आज देश ही नहीं विदेश के भी अौद्योगिक घराने, बंगाल में निवेश कर रहे हैं. जब से वह बंगाली के मुख्यमंत्री मंत्री बनी हैं, तब से अब तक बंगाल में रिकॉर्ड निवेश हुआ है. ये बातें राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन […]
मंगलवार को साइंट सिटी एग्जीबिशन ग्राउंड में इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित इंडिया ट्रेड फेयर के उद्घाटन के बाद लोगों को संबंधोत करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से भले ही बड़े अौद्योगिक घराने निवेश कर रहे हों, लेकिन उन्होंने बंगाल के छोटे-मंझोले और ग्रामीण हस्तशिल्प के विकास की गति को मंद नहीं होने दिया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयास का ही नतीजा है कि आज हर वर्ष राज्य सरकार द्वारा हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जाता रहा है. जिसमें ग्रामीण अंचलों के हस्तशिल्प कारीगर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाते हैं.
इस दौरान इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के डॉयरेक्टर जनरल राजीव सिंह ने बताया कि इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से पहली बार इंडिया ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में एक साथ ट्रेड, बिजनेस और एजुकेश्न एक्स-पो का आयोजन हो रहा है.
व्यवसायी और उद्योगपतियों के साथ देश के नामी विश्वविद्यालय भी यहां अपने स्टॉल लगा रहे हैं. इस अवसर पर प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर अग्निमित्रापाल, इंडियन चेंबर अॉफ कॉमर्स के डॉयरेक्टर जनरल राजीव सिंह के साथ चेंबर के अध्यक्ष और बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement