कोलकाता : गुरुदेव का नोबल लेकर आये सीबीआइ : ममता

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए सीबीआइ जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है और फिर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर रही है. ममता ने कहा कि उनके मन में सीबीआइ के लिए काफी सम्मान है.... उन्होंने सीबीआइ से रवींद्रनाथ टैगोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 4:45 AM

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए सीबीआइ जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है और फिर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर रही है. ममता ने कहा कि उनके मन में सीबीआइ के लिए काफी सम्मान है.

उन्होंने सीबीआइ से रवींद्रनाथ टैगोर के नोबेल पदक की चोरी के मामले की जांच उतनी ही तेजी से करने का अनुरोध किया, जिस तरह से जांच एजेंसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आदेशों को तामील करती है. गौरतलब है कि टैगोर का नोबेल पदक शांतिनिकेतन से 2004 में चोरी हो गया था और अब तक बरामद नहीं हो पाया है.

यहां मेट्रो चैनल पर तीन दिनों से चला आ रहा धरना खत्म करने से पहले तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने यह कहा. वह चिटफंड घोटाले के सिलसिले में कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार से सीबीआइ की पूछताछ की कोशिश के खिलाफ धरना पर बैठीं थी. ममता ने कहा कि भाजपा द्वारा ब्लैकमेल किये जानेवाले लोग जब भगवा पार्टी में शामिल हो जाते हैं, तब उनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों द्वारा दर्ज मामले हटा दिये जाते हैं.

उन्होंने कहा : जब आप भाजपा में शामिल हो जाते हैं, तब कोई मामला नहीं होता. आपके खिलाफ कोई सीबीआइ, इडी, आयकर विभाग नहीं होता.