कोलकाता : अभिनेत्री का शादी से इनकार, अदालत पहुंचा प्रेमी, प्रेमी का आरोप, शादी का वादा कर मोटी रकम ऐंठ ली

कोलकाता : शादीशुदा होने के बावजूद एक टॉलीवुड अभिनेत्री के प्रेम में पड़ कर एक युवक ने पहले अपने रुपये गंवाये, फिर पत्नी से तलाक ले बैठा. प्रेमिका ने जब शादी से इनकार कर दिया तो उसे ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद उसने अलीपुर अदालत में न्याय के लिए गुहार लगायी है. पीड़ित का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 5:58 AM

कोलकाता : शादीशुदा होने के बावजूद एक टॉलीवुड अभिनेत्री के प्रेम में पड़ कर एक युवक ने पहले अपने रुपये गंवाये, फिर पत्नी से तलाक ले बैठा. प्रेमिका ने जब शादी से इनकार कर दिया तो उसे ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद उसने अलीपुर अदालत में न्याय के लिए गुहार लगायी है.

पीड़ित का कहना है कि जब एक युवक एक युवती से शारीरिक संबंध बनाकर शादी से इनकार करता है, तो उसे आरोपी बताकर पुलिस उस पर कार्रवाई करती है तो वही अपराध जब एक युवती करे तो उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों ना हो. अलीपुर अदालत ने इस आवेदन को स्वीकार किया है, जल्द इस मामले की सुनवाई होगी.
क्या है मामला :
घटना टॉलीगंज इलाके की है. पीड़ित व्यक्ति एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी है. अलीपुर कोर्ट में उसके वकील अनिर्वान गुहा ठाकुरता ने बताया कि काम करने के साथ उसके मुवक्किल को फिल्म निर्माण का काफी शौक था. इसके कारण कम बजट की फिल्में बनाता था. इसी बीच उनकी मुलाकात टॉलीवुड की एक अभिनेत्री से हुई थी. उस अभिनेत्री ने उसके मुवक्किल के लिए कई फिल्मों में भी काम किया. इसी दौरान दोनों में रिश्ता गहरा हो गया.
दोनों प्रेम के बंधन में बंध गये. फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वह शहर से बाहर कई बार गये, इस दौरान दोनों एकाधिक बार शारीरिक संबंध भी बना लिये. पीड़ित व्यक्ति उस अभिनेत्री से विवाह करना चाहता था. दोनों विवाह को तैयार थे. अभिनेत्री से विवाह करने के लिए अनिर्वान ने पत्नी से तलाक ले लिया. आरोपी अभिनेत्री ने अनिर्वान से मोटी रकम व कई कीमती वस्तुएं भी लीं. पत्नी से तलाक लेने के बाद जब अनिर्वान ने अभिनेत्री से विवाह के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया. वह अनिर्वान का फोन तक नहीं उठाने लगी.

Next Article

Exit mobile version