कोलकाता : साड़ी पहन शौचालय में घुसा, युवती से की छेड़खानी, हुआ गिरफ्तार
कोलकाता : दमदम रेलवे स्टेशन पर बुधवार को उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गयी, जब महिला शौचालय में एक युवक साड़ी पहन कर घुस गया. वह शौचालय में एक युवती के साथ छेड़खानी कर रहा था. वहां मौजूद महिलाओं ने शोर मचाने के साथ उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद दमदम रेलवे राजकीय […]
कोलकाता : दमदम रेलवे स्टेशन पर बुधवार को उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गयी, जब महिला शौचालय में एक युवक साड़ी पहन कर घुस गया. वह शौचालय में एक युवती के साथ छेड़खानी कर रहा था. वहां मौजूद महिलाओं ने शोर मचाने के साथ उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद दमदम रेलवे राजकीय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ दमदम जीआरपी ने युवती के साथ छेड़खानी का मामला दर्ज किया है.
युवक का नाम राजू देवनाथ (30) है. उसके पिता का नाम संतोष देवनाथ है. वह पूर्व बर्दमान जिले के कालना थाना अंतर्गत कालना श्यामगंज पाड़ा का रहने वाला बताया जाता है.
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां के साथ मुर्शिदाबाद से आयी हुई थी. मां-बेटी दमदम स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान युवती स्टेशन के बेलघरिया इंड स्थित पे एंड यूज टॉयलेट में गयी. टॉयलेट में साड़ी पहन कर आरोपी युवक पहले से मौजूद था. वह अश्लील बातें करते हुए कुप्रस्ताव देने लगा.
वह घबड़ा गयी. उसने शोर मचाया तो बाहर से उसकी मां व अन्य अंदर आये. सभी ने साड़ी पहने उक्त युवक को पीटना शुरू कर दिया. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.