कोलकाता : चुनाव तक सीबीआइ से दूर रहना चाहते हैं तृणमूल के नेता

कोलकाता : कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार बनाम सीबीआइ की लड़ाई अब राजनीतिक रूप ले लिया है. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस के जिन नेताओं को सीबीआइ ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है, वे लोग फिलहाल कुछ राहत महसूस कर रहे हैं. हालांकि वे चाहते हैं कि किसी तरह वे लोकसभा चुनाव तक सीबीआइ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 6:41 AM

कोलकाता : कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार बनाम सीबीआइ की लड़ाई अब राजनीतिक रूप ले लिया है. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस के जिन नेताओं को सीबीआइ ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है, वे लोग फिलहाल कुछ राहत महसूस कर रहे हैं. हालांकि वे चाहते हैं कि किसी तरह वे लोकसभा चुनाव तक सीबीआइ के पास नहीं जायें.

गत दिसंबर महीने में सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सीबीआइ ने नोटिस भेजा था. इसके बाद इस साल जनवरी में भी उनको नोटिस भेजकर हाजिर होने को कहा है. हालांकि कोलकाता में नहीं रहने के कारण वह नोटिस नहीं ले पाये.

तृणमूल नेताओं को इस बात का डर सता रहा है कि सीबीआइ की जिरह में कहीं वे फंस न जायें, इसलिए जहां तक संभव हो, इससे बचे रहना चाहिए. सीबीआइ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर की बिक्री से मिले रुपये कहां खर्च किये गये, इसका पता लगाना चाहती है. उस रकम में कितना पैसा जागो बांग्ला को मिला, यह जानने के लिए ही सीबीआइ डेरेक को

बुला रही है.

Next Article

Exit mobile version