मालदा : पुलिस ने कुछ नहीं किया तो मां ने ढूंढ़ निकाला बेटे को

मालदा : करीब चार महीने पहले मालदा मेडिकल कॉलेज के आउटडोर विभाग के सामने से एक युवक लापता हो गया था. पुलिस में मिसिंग डायरी की गयी थी लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ. इसके बाद वृद्ध मां ने गांव-गांव घुमकर अपने बेटे की तलाश के लिये गुमशुदगी के पोस्टर लगाने शुरू किये. आखिरकार वृद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 4:35 AM

मालदा : करीब चार महीने पहले मालदा मेडिकल कॉलेज के आउटडोर विभाग के सामने से एक युवक लापता हो गया था. पुलिस में मिसिंग डायरी की गयी थी लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ. इसके बाद वृद्ध मां ने गांव-गांव घुमकर अपने बेटे की तलाश के लिये गुमशुदगी के पोस्टर लगाने शुरू किये.

आखिरकार वृद्ध मां की मेहनत रंग लायी और चार महीने के बाद बेटे के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास होने का पता चला. मोबाइल पर बेटे का पता ठिकाना चलने के बाद गुरुवार की सुबह जाबेदा बीबी (70) दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुशमंडी थाने के महिपाल इलाके पहुंचीं. वहां बेटा मिलते ही उनकी आंखों से खुशी के आंसू फूट पड़े. इसके बाद वह बेटे को लेकर ओल्ड मालदा थाना के महिषबथानी इलाके स्थित अपने घर के लिये रवाना हुयी.

जाबेदा बीबी ने बताया कि गत 26 नवंबर को उन्होंने ओल्ड मालदा थाने में पुलिस के पास अपने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. उन्होंने अपनी मामूली जमा पूंजी से बेटे की तस्वीर वाले पोस्ट छपवाये और उसे मालदा मेडिकल कॉलेज के आसपास के अलावा पड़ोस के उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर और मुर्शिदाबाद जिलों में चिपकाया. पोस्टर पर उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी दिया था. महीनों की उनकी मेहनत का आखिरकार सुखद परिणाम मिला.
जाबेदा बीबी ने बताया कि 31 साल का बेटा तजीबुर रहमान मानसिक रूप से अस्वस्थ है. जिसे दिखाने के लिये वह मालदा मेडिकल कॉलेज आयी हुयी थी. उनका घर ओल्ड मालदा के महिषबथानी के इस्लामपुर गांव में है. मेडिकल कॉलेज में भीड़ में उनका बेटा कहीं खो गया. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने थाने में मिसिंग डायरी दी.
उन्होंने बताया कि बुधवार रात उनके पास एक अंजान नंबर से फोन आया. एक व्यक्ति ने बताया कि उसने पोस्टर देखने के बाद उसी हुलिये के एक युवक को अपने पड़ोस के इलाके में देखा है. खबर मिलने की अगली ही सुबह मैं दक्षिण दिनाजपुर रवाना हो गयी. जहां उन्हें उनका बेटा मिल गया.
ओल्ड मालदा के विधायक अर्जुन हालदार ने बताया कि उक्त वृद्धा उनके पास भी आयी थी. उन्होंने इस बारे में पुलिस से भी बातचीत की थी. लेकिन पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version