कोलकाता : पी वर्ल्ड, एच एनर्जी, आइटीसी, कोका-कोला व लक्ष्मी टी भी करेगी निवेश
कोलकाता : बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन (बीजीबीएस) 2019 के पहले दिन शुरुआत में ही 32,550 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धताएं हासिल हो गयी हैं. रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी ने यहां बंगाल में नये सिरे से 10 हजार करोड़ रुपये निवेश की घोषणा की. वहीं, विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत आईटीसी लिमिटेड ने पश्चिम बंगाल […]
कोलकाता : बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन (बीजीबीएस) 2019 के पहले दिन शुरुआत में ही 32,550 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धताएं हासिल हो गयी हैं. रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी ने यहां बंगाल में नये सिरे से 10 हजार करोड़ रुपये निवेश की घोषणा की.
वहीं, विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत आईटीसी लिमिटेड ने पश्चिम बंगाल में एफएमसीजी संयंत्र स्थापित करने और मौजूदा संयंत्र के उन्नयन पर 1,700 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है. आईटीसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव पुरी ने कहा कि कंपनी ने राज्य में पर्सनल केयर उत्पादों के विनिर्माण के लिए अत्याधुनिक संयंत्र लगाने पर थोड़े समय में ही 4,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
वैश्विक बंदरगाह परिचालक डीपी वर्ल्ड ने कुल्पी बंदरगाह में 3,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है. कंपनी द्वारा कुल्पी में नदी मार्ग पर संचालित बंदरगाह की स्थापना करने की घोषणा की. इसके साथ-साथ लक्ष्मी टी ने 350 करोड़ रुपये, एच एनर्जी के निरंजन हीरानंदानी ने 2,000 करोड़ रुपये और जीईईसीएल के वाईके मोदी ने अगले पांच से छह साल में राज्य में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है.