कोलकाता : ज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा हाइकोर्ट बार एसोसिएशन

कोलकाता : ऑल इंडिया बार काउंसिल के आवेदन को स्वीकारते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने 12 फरवरी को राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है. गुरुवार को हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम मजूमदार व सचिव अमल मुखोपाध्याय ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त दिन दोपहर बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 6:13 AM
कोलकाता : ऑल इंडिया बार काउंसिल के आवेदन को स्वीकारते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने 12 फरवरी को राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है. गुरुवार को हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम मजूमदार व सचिव अमल मुखोपाध्याय ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त दिन दोपहर बार एसोसिएशन के सदस्य रैली लेकर राजभवन जायेंगे
आैर उसके पश्चात राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे. राज्यपाल के साथ-साथ राज्य के जिलों के बार एसोसिएशन संबंधित जिलों के जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपेंगे. उल्लेखनीय है कि दो फरवरी को ऑल इंडिया बार एसोसिएशन ने वकीलों के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार से एकाधिक मांग की है, जिसमें जूनियर वकीलों को भत्ता, वकीलों के लिए स्वास्थ्य बीमा व आवासन देने सहित अन्य मांगें हैं.
केंद्र सरकार के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट दक्षिण विधानसभा के एक नंबर बीडीओ दफ्तर के सामने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार पर सीबीआइ का गलत इस्तेमाल करने, जनहित विरोधी नीति अपनाने, संविधान तोड़ने,
देश में विभाजन की राजनीति करने समेत कई आरोप लगाते हुए विभिन्न जगहों से रैली निकाल कर तृणमूल कार्यकर्ता बशीरहाट दक्षिण विधानसभा के एक नंबर बीडीओ दफ्तर के सामने पहुंचे और केंद्र सरकार के के खिलाफ नारेबाजी व धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर विधायक दीपेंदू विश्वास, शरीफुल मंडल सहित बशीरहाट नगर पालिका के कई पार्षद और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version