21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादों के बीच पीएम आज करेंगे हाइकोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच का उद्घाटन

सिलीगुड़ी/ जलपाईगुड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी ब्लॉक के चूड़ाभंडार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सूत्रों का कहना है कि सभा के मंच से ही रिमोट बटन के जरिये वह जलपाईगुड़ी में कोलकाता हाइकोर्ट की नवनिर्मित सर्किट बेंच का उद्घाटन करेंगे. बेंच को गत बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की […]

सिलीगुड़ी/ जलपाईगुड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी ब्लॉक के चूड़ाभंडार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सूत्रों का कहना है कि सभा के मंच से ही रिमोट बटन के जरिये वह जलपाईगुड़ी में कोलकाता हाइकोर्ट की नवनिर्मित सर्किट बेंच का उद्घाटन करेंगे.

बेंच को गत बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल चुकी है. काफी दिनों से बेंच के लिए भवन सजकर तैयार है, लेकिन राजनीतिक श्रेय के चक्कर में इसका उद्घाटन लटका हुआ था. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को रिमोट बटन के जरिये ही एनएच-31डी के घोषपुकुर-फालाकाट सेक्शन का वह शिलान्यास करेंगे.

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से मयनागुड़ी के चूड़ाभंडार पहुंचेंगे, जहां खेतों में उनका सभास्थल तैयार किया गया है. इस पूरे इलाके को एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. गुरुवार को वहां बनाये हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतारकर ट्रायल भी किया गया. जनसभा के लेकर भाजपा के कई केंद्रीय व राज्य स्तरीय नेता पहले ही सिलीगुड़ी व मयनागुड़ी पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री दोपहर बाद करीब 3.30 बजे मयनागुड़ी के चूड़ाभंडार पहुंचेंगे. इसके बाद उनका और अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया जायेगा. कुछ ही मिनटों के अंदर उद्घाटन व शिलान्यास का काम संपन्न करके प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करना शुरू कर देंगे. वहीं जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन ने खबर लिखे जाने तक सर्किट बेंच के उद्घाटन होने की पुष्टि करने से इनकार किया.
बैनर लगा रहे स्थानीय भाजपा नेता की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के प्रचार के लिए बैनर टांगने के दौरान गिरने से एक स्थानीय भाजपा नेता की मौत हो गयी. गुरुवार को यह घटना जलपाईगुड़ी के चड़कडांगी इलाके में घटी है. मलय सरकार (42) भाजपा के चड़कडांगी बूथ कमेटी के अध्यक्ष थे. पिछले कई रोज से वह प्रधानमंत्री की जनसभा के लिये बैनर लगाने के काम में व्यस्त थे.
गुरुवार को एक ऊंची जगह पर बैनर टांगने के दौरान फिसल कर गिर गये. उन्हें तत्काल जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे जलपाईगुड़ी जिला भाजपा कार्यालय लाया गया. भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल राय और कैलाश विजयवर्गीय ने वहां उन्हें श्रद्धांजलि दी. भाजपा नेतृत्व ने इस दुख की घड़ी में परिवार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें