कोलकाता : बांग्लादेश के ढाका साउथ सिटी के मेयर मोहम्मद शाहिद खोकन व ढाका (एसडब्ल्यूएम) सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अधिकारी ने शुक्रवार को कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम व एमआइसी (एसडब्ल्यूएम) देवब्रत मजूमदार के साथ बैठक की. इस मौके पर निगम के एसडब्ल्यूएम की कार्यशैली को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया.
ढाका के मेयर ने यहां हुए एसडब्ल्यूएम के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पहले भी वे कोलकाता का दौरा कर चुके हैं, लेकिन पहले की अपेक्षा अब शहर में ट्रैफिक ना के बराबर है. हर क्षेत्र में राज्य सरकार ने काफी अच्छा काम किया है. वह ढाका को और खूबसूरत बनाने के लिए कोलकाता नगर निगम के एसडब्ल्यूएम के कार्यों को वहां भी लागू करने की सोच रहे हैं.
आनेवाले दिनों में हेल्थ केयर, शिक्षा आदि को लेकर दोनों देशों के बीच करार किया जा सकता है. मौके पर श्री हकीम ने बताया कि इस बैठक में दोनों जगहों की कार्यशैली को साझा किया गया.