तैयारी : ध्यान में रखें रेलयात्री, अन्यथा यात्रा के दौरान हो सकती है परेशानी
Advertisement
हावड़ा-मोकामा पैसेंजर रद्द रहेगी आज
तैयारी : ध्यान में रखें रेलयात्री, अन्यथा यात्रा के दौरान हो सकती है परेशानी सीतारामपुर–झाझा सेक्शन में चार घंटों के लिए फ्रेट गाड़ियों का परिचालन कई ट्रेनों का किया गया संक्षिप्त परिचालन, विलंब से चलेगी कई यात्री ट्रेन आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल प्रशासन रविवार को सुबह चार बजे से आठ बजे तक सीतारामपुर–झाझा सेक्शन […]
सीतारामपुर–झाझा सेक्शन में चार घंटों के लिए फ्रेट गाड़ियों का परिचालन
कई ट्रेनों का किया गया संक्षिप्त परिचालन, विलंब से चलेगी कई यात्री ट्रेन
आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल प्रशासन रविवार को सुबह चार बजे से आठ बजे तक सीतारामपुर–झाझा सेक्शन में अप की दिशा में चार घंटों के लिए फ्रेट गाड़ियों का परिचालन करेगा. इसके कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है तथा कई के संचालन में बदलाव किया गया है. नौ फरवरी को 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर तथा 10 फरवरी को 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर रद्द रहेगी.
नौ फरवरी को आसनसोल एवं जसीडीह के बीच 53139 कोलकाता – जसीडीह पैसेंजर रद्द रहेगी तथा 10 फरवरी को जसीडीह एवं आसनसोल के बीच 53140 जसीडीह – कोलकाता पैसेंजर रद्द रहेगी. इसके साथ ही नौ फरवरी को खुलने वाली 18622 हटिया – पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस हटिया से 22.00 बजे के स्थान पर 10 फरवरी को एक बजे खुलेगी. 10 फरवरी 63561 आसनसोल जसीडीह मेमु पैसेंजर आसनसोल से 07.30 बजे के स्थान पर 08.30 बजे खुलेगी. 10 फरवरी को 12335 भागलपुर- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को भागलपुर से 60 मिनटों के लिए रिसिड्युल की जायेगी.
नौ फरवरी को 13133 सियालदह–वाराणसी एक्सप्रेस को सियालदह से 90 मिनटों के लिए रिसिड्युल किया जायेगा. नौ फरवरी को 53139 कोलकाता–जसीडीह पैसेंजर को आसनसोल से संक्षिप्त समापन किया जायेगा तथा 53140 जसीडीह–कोलकाता पैसेंजर को आसनसोल से 10 फरवरी को संक्षिप्त प्रारंभ किया जायेगा. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 14055 डिब्रूगढ़- दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को मालदा मंडल में मार्ग 60 मिनटों के लिए समुचित रूप से नियंत्रित किये जायेंगे.
अंडाल में संरक्षा सेमिनार, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
आसनसोल. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने अंडाल यार्ड मूवमेंट, गाड़ी परिचालन तथा संरक्षा जैसे विषयों के संदर्भ में चर्चा हेतु शाखा अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों के साथ क्षेत्रीय प्रबंधक के कमरे में समन्वय बैठक हुई. शुक्रवार को क्षेत्रीय प्रबंधक (अंडाल) के कार्यालय में सुधार हेतु अपेक्षित इनपुट को ज्ञात करने के लिए केबिनों, कर्मचारियों के क्वार्टरों की स्थितियों के बारे में समीक्षा बैठक भी हुई. आसनसोल मंडल के संरक्षा विभाग ने अंडाल में संरक्षा सेमिनार सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें 85 गैंगमैन, कीमैन, मेट, स्थाई पथ निरीक्षक, पर्यवेक्षक जैसे फील्ड कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने भाग लिया.
सफल व्यक्तियों को समुचित रूप से पुरस्कृत किया गया. मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों के संरक्षा संबंधी जानकारियों को अद्यतन रखने के लिए ऐसे सेमिनार को आयोजित करने हेतु सभी विभागों से अनुरोध किया. मंडल रेल प्रबंधक ने सभी उपस्थित लोगों को संरक्षा का पाठ पढ़ाया तथा अमूल्य जीवन एवं सम्पत्ति की रक्षा के लिए अपनी ड्युटी के दौरान हर तरह के एहतियात करने का सुझाव दिया. इंजीनियरिंग विभाग द्वारा गियर ग्राउंड अंडाल में स्पोटर्स आयोजित हुआ. इसमें 380 कर्मचारियों,उनके परिजनों तथा उनके बच्चों ने भाग लिया.
मंडल रेल प्रबंधक श्री मिश्रा ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. कर्मचारियों एवं अधिकारियों में स्पोटर्स संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शाखा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच भी खेला गया. अपर मंडल रेल प्रबंधक आरके वर्णवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) एमके मीणा, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(परिचालन) एके श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(सामान्य) ए कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एस चक्रवर्ती, वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एमके मिश्रा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एच पाल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ए केसरवानी तथा अधिकारी उपस्थित थें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement