चार महिलाओं समेत छह गिरफ्तार

पुलिस की विनर्स टीम के दो सदस्यों से दुर्व्यवहार व मारपीट... कोलकाता : महिलाओं से छेड़खानी जैसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए महानगर में कोलकाता पुलिस की विनर्स टीम काम करती है. इस टीम की सदस्य महिलाएं ही हैं. गत शुक्रवार को पुलिस की विनर्स टीम के दो सदस्यों से दुर्व्यवहार व मारपीट हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2019 1:03 AM

पुलिस की विनर्स टीम के दो सदस्यों से दुर्व्यवहार व मारपीट

कोलकाता : महिलाओं से छेड़खानी जैसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए महानगर में कोलकाता पुलिस की विनर्स टीम काम करती है. इस टीम की सदस्य महिलाएं ही हैं. गत शुक्रवार को पुलिस की विनर्स टीम के दो सदस्यों से दुर्व्यवहार व मारपीट हुई. घटना नाॅर्थ पोर्ट थाना अंतर्गत एक पार्क में घटी.

घटना के आरोप में चार महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार विनर्स टीम की सदस्य व कांस्टेबल सुस्मिता दास और रोशनआरा खातून पार्क में सादे पोशाक में ड्यूटीरत थीं. आरोप के अनुसार वहां किसी बात को लेकर लोगों की एक टोली उनसे भिड़ गयी और दुर्व्यवहार किया.

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पहुंची. दोनों महिला कांस्टेबल को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया. इधर, घटना के आरोप में निशा परवीन (24), नसरीन बेगम (42), अफसाना खातून (18), निकी बानू (28), मोहम्मद मजित उर्फ मुन्ना (34) और मोहम्मद आजाद (33) को गिरफ्तार किया गया है.