मालदा : छोटी बहन ने साड़ी छिनी तो बड़ी बहन ने लगायी फांसी
मालदा : सरस्वती पूजा की सुबह नयी साड़ी को लेकर दो बहनों के बीचविवाद में नौवीं में पढ़नेवाली बड़ी बहन हासी मंडल (15) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार की सुबह यह घटना इंगलिश बाजार थाना की जदुपुर-2 ग्राम पंचायत के गोपालपुर गांव में हुई. पुलिस ने मृत छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए […]
मालदा : सरस्वती पूजा की सुबह नयी साड़ी को लेकर दो बहनों के बीचविवाद में नौवीं में पढ़नेवाली बड़ी बहन हासी मंडल (15) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार की सुबह यह घटना इंगलिश बाजार थाना की जदुपुर-2 ग्राम पंचायत के गोपालपुर गांव में हुई. पुलिस ने मृत छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हासी मंडल जहुआतला हाईस्कूल में नौवीं में पढ़ती थी.
उसकी छोटी बहन का नाम खुशी मंडल है. हासी और खुशी चार भाई बहन हैं. उनके पिता निरंजन मंडल अभी मुंबई में श्रमिक का काम करते हैं. मां कुमुदनी मंडल घरों में परिचारिका का काम करती है. कुमुदनी ने बताया कि घर में रुपये पैसे की काफी कमी रहती है. इसलिए सरस्वती पूजा पर बड़ी मुश्किल से एक साड़ी खरीद पायी.
इसी साड़ी को पहनने के लिए दोनों बहनों में झगड़ा हो गया. हासी ने कहा कि वह बड़ी है, इसलिये साड़ी वह पहनेगी. लेकिन छोटी बहन खुशी इसे मानने के लिये राजी नहीं हुयी और उसने साड़ी छीन ली. इससे आहत होकर हासी ने फांसी लगा ली.