मालदा : सरस्वती पूजा: कॉलेज छात्रा बनी पुरोहित, करायी पूजा
मालदा : मालदा कॉलेज की एक छात्रा ने इस बार सरस्वती पूजा में पुरोहित की भूमिका निभायी. मालदा कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा सुलेखा मंडल इस वर्ष कॉलेज की सरस्वती पूजा की प्रधान पुरोहित थी. मंत्र उच्चारण से लेकर अंजलि तक उसी ने संपन्न कराया. इसमें कॉलेज के अन्य छात्राओं ने सहायता की. सुलेखा […]
मालदा : मालदा कॉलेज की एक छात्रा ने इस बार सरस्वती पूजा में पुरोहित की भूमिका निभायी. मालदा कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा सुलेखा मंडल इस वर्ष कॉलेज की सरस्वती पूजा की प्रधान पुरोहित थी. मंत्र उच्चारण से लेकर अंजलि तक उसी ने संपन्न कराया. इसमें कॉलेज के अन्य छात्राओं ने सहायता की.
सुलेखा मंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयास से सभी क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. पुरोहित की जिम्मेदारी मिलना भी इसी पहल का नतीजा है. मालदा के अन्य स्कूल-कॉलेजों में भी धूमधाम से सरस्वती पूजा आयोजित की गयी. डीएम ऑफिस के सामने सरस्वती पूजा में पंक्ति भोजन का आयोजन किया गया.