कोलकाता : हॉट बैग ने ले ली दो वृद्ध भाइयों की जान
कोलकाता : हॉट बैग से गर्म पानी की सेक लेने के दौरान दुर्घटनावश झुलस जाने के बाद धुएं से दम घुटने से दो भाइयों की मौत हो गयी. घटना बेलियाघाटा इलाके के आरएल मित्रा रोड में शनिवार देर रात की है. मृत भाइयों के नाम श्याम सुंदर घोष (82) और गोलक बिहारी घोष (78) हैं. […]
कोलकाता : हॉट बैग से गर्म पानी की सेक लेने के दौरान दुर्घटनावश झुलस जाने के बाद धुएं से दम घुटने से दो भाइयों की मौत हो गयी. घटना बेलियाघाटा इलाके के आरएल मित्रा रोड में शनिवार देर रात की है. मृत भाइयों के नाम श्याम सुंदर घोष (82) और गोलक बिहारी घोष (78) हैं. दोनों को अचेत हालत में एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत बताया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आसपास के लोगों से खबर पाकर पुलिस की टीम घटनास्थल में पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी, तो कमरा धुआं से भरा था. बिस्तर पर दो वृद्ध भाई अचेत हालत में पड़े थे.
पास ही में एक हॉटबैग भी फटा हुआ था. तुरंत पुलिस दोनों भाइयों को पास के अस्पताल में ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत करार दिया. पुलिस का कहना था कि दोनों भाइयों के शरीर का कुछ हिस्सा गर्म पानी में झुलस चुका था. शव की हालत देखकर चिकित्सकों को आशंका है कि दमघोंटू धुएं के कारण दोनों की जान गयी है.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि दोनों भाई इसी कमरे में रहते थे. उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. कमरे में चल फिर भी नहीं पाते थे. घरेलू नौकर उनकी देखरेख करता था. नौकर ने बताया कि शनिवार रात को वह खाना खिलाने के बाद गर्म सेक देकर रात को कमरे से बाहर निकले थे.
उस समय दोनों भाई कमरे में सोये थे, बिस्तर की हालत देखकर ऐसा लगता है कि दोनों फिर से रात को गर्म पानी की सेक लेने की कोशिश किये होंगे. इसी दौरान यह घटना घटी होगी. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. इधर, इस घटना को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.
बेलियाघाटा
- उम्र ज्यादा होने के कारण कष्टदायी हो गयी थी जिंदगी
- हॉट बैग से ले रहे थे गर्म पानी की सेक, बैग में लग गयी आग
- ज्यादा गर्म होकर हाॅटबैग फट जाने से झुलस गये थे दोनों, फिर धुएं से दम घुटने से मौत होने की आशंका
- कमरे में अकेले ही रहते थे दोनों भाई, नौकर रखते थे ख्याल