आसनसोल : मैथन डैम में रेलकर्मी की मां की हुई मौत

आसनसोल : दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के मैथन डैम में नौका विहार के दौरान ही आसनसोल निवासी महिला सैलानी सरोजिनी देवी (60) को हार्ट अटैक हो गया. जिसके चलते उसने नाव में ही दम तोड़ दिया. हालांकि महिला के पुत्र धर्मेंद्र कुमार आनन-फानन में उसे डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2019 1:22 AM

आसनसोल : दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के मैथन डैम में नौका विहार के दौरान ही आसनसोल निवासी महिला सैलानी सरोजिनी देवी (60) को हार्ट अटैक हो गया. जिसके चलते उसने नाव में ही दम तोड़ दिया. हालांकि महिला के पुत्र धर्मेंद्र कुमार आनन-फानन में उसे डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल ले गए.

यहां डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना के मुताबिक सरोजिनी देवी अपने पुत्र रेलकर्मी धर्मेंद्र कुमार एवं बहु के साथ आसनसोल से मैथन डैम घूमने पहुंची थी. सोमवार की दोपहर 12 बजे सभी नौका विहार के लिए नाव पर सवार हुए थे. अचानक सरोजनी देवी की तबीयत बिगड़ी और वहीं उन्होंने दम तोड़ दिया. मामले पर महिला के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि वह आसनसोल में रेलवे ड्राइवर है. सोमवार को परिवार के साथ मैथन डैम घूमने आया था.

Next Article

Exit mobile version