कोलकाता : माध्यमिक के परीक्षार्थियों ने निवेदिता भवन के समक्ष किया विरोध-प्रदर्शन
कोलकाता : साॅल्टलेक स्थित वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के कार्यालय, निवेदिता भवन के सामने सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले के हाजीनगर आदर्श हिंदी विद्यालय के माध्यमिक के 38 छात्र-छात्राओं ने एडमिट कार्ड नहीं मिलने को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी मौजूद थे. इस दौरान काफी काफी देर […]
कोलकाता : साॅल्टलेक स्थित वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के कार्यालय, निवेदिता भवन के सामने सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले के हाजीनगर आदर्श हिंदी विद्यालय के माध्यमिक के 38 छात्र-छात्राओं ने एडमिट कार्ड नहीं मिलने को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी मौजूद थे. इस दौरान काफी काफी देर तक वहीं प्रदर्शन किया गया.
परीक्षार्थियों और अभिभावकों का कहना है कि सेंटअप परीक्षा में पास बताकर उनके फार्म भरवाये गये थे, लेकिन अभी बताया जा रहा है कि 38 परीक्षार्थी सेंटअप में फेल हैं. अगर ऐसा ही था तो 370 रुपये लेकर क्यों फार्म भरवाये गये. पिछले एक माह से एडमिट कार्ड के लिए क्यों दौड़ाया जा रहा था. इधर माध्यमिक परीक्षार्थी रानी पासी की मां गीता देवी का कहना है कि बेटी के एडमिट कार्ड के लिए एक माह से दौड़ रही हैं, लेकिन अंत तक नहीं मिला. बेटी का एक साल बर्बाद हो गया.