कोलकाता : ”एनआरसी बिल का समर्थन करें सीएम”
कोलकाता : एनआरसी बिल का समर्थन करने के लिए मतुआ समुदाय की प्रमुख बड़ी मां वीणापाणि देवी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. सोमवार दोपहर मतुआ समुदाय की प्रमुख वीणापाणि देवी के नाती व भाजपा नेता शांतनू ठाकुर ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बड़ी मां चाहती […]
कोलकाता : एनआरसी बिल का समर्थन करने के लिए मतुआ समुदाय की प्रमुख बड़ी मां वीणापाणि देवी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. सोमवार दोपहर मतुआ समुदाय की प्रमुख वीणापाणि देवी के नाती व भाजपा नेता शांतनू ठाकुर ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि बड़ी मां चाहती हैं कि ममता बनर्जी वोट की राजनीति छोड़ कर इस बिल का समर्थन करें, इसलिए वह सीएम को पत्र लिखी हैं. पत्र को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि बड़ी मां ने पत्र में लिखा है कि दो एक दिन में ही राज्यसभा में बिल पेश होगा और ममता बनर्जी ने मतुआ समुदाय के हित में काम करने की बात कही थी और अब समय आया है कि वे इसका समर्थन करें और नहीं, तो मतुआ समुदाय उनका समर्थन नहीं करेगा. शांतनू ठाकुर ने कहा कि सुबह ही मेल किया गया है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है.