कोलकाता : सीबीएसइ छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपना आइडी लेकर जाना होगा
कोलकाता : सीबीएसइ बोर्ड में 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से व 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हो रही है. परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संचालित करने के लिए इस बार सीबीएसइ बोर्ड ने कुछ नये निर्देश जारी किये हैं. सीबीएसइ बोर्ड ने यहां कोलकाता के स्कूलों को भी यह निर्देश जारी किया है […]
कोलकाता : सीबीएसइ बोर्ड में 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से व 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हो रही है. परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संचालित करने के लिए इस बार सीबीएसइ बोर्ड ने कुछ नये निर्देश जारी किये हैं.
सीबीएसइ बोर्ड ने यहां कोलकाता के स्कूलों को भी यह निर्देश जारी किया है कि उनके विद्यार्थी, जब दूसरे सेंटर पर परीक्षा देने जायें, तो उनके गले में स्कूल द्वारा जारी पहचान पत्र (आइडी) हों. सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के अलावा सेंटर पर अपना आइडी भी अनिवार्य रूप से ले जाना होगा.
सीबीएसइ स्कूल की एक प्रिंसिपल ने बताया कि बोर्ड ने सभी सीबीएसइ स्कूलों को नयी गाइडलाइन जारी की है. परीक्षा केंद्रों पर इस बार सभी छात्रों को अपना आइ कार्ड दिखाना होगा. परीक्षा केंद्र पर सेंटर सुपरिटेंडेंट के रूप में केवल स्कूल के प्रिंसिपल ही नियुक्त रहेंगे. इससे पहले 20-20 साल के शिक्षकों को भी सेंटर निरीक्षक के रूप में रखा जाता था, लेकिन इस बार केवल प्रिंसिपल ही रहेंगे.
परीक्षा से पहले या दाैरान किसी भी तरह की अफवाह या भ्रांति व्हाटसएैप, ट्विटर या सोशल मीडिया पर न फैलाने के लिए सख्त निर्देश दिये गये हैं. इसमें परीक्षार्थियों के साथ, शिक्षकों व परीक्षा से जुड़े सभी निरीक्षकों को भी इसके प्रति सतर्क किया गया है.
साॅल्टलेक के एक सीबीएसइ स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि 10वीं व 12वीं के छात्रों को अफवाह फैलाने से बचने के लिए कहा गया है. स्कूल प्रमुख को इस तरह की अधिसूचना जारी की गयी है कि वे अपने विद्यार्थियों को इसके प्रति सतर्क करें. विद्यार्थियों को साफ ताैर पर यह कहा जा रहा है कि वे परीक्षा से जुड़ी कोई भी चीज सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें.
स्कूल प्रमुख को भेजी गयी सूचना में सीबीएसइ बोर्ड ने स्कूलों को इसका अनुपालन करने के लिए कहा गया है. सोशल वेबसाइट पर कुछ भी सामग्री नहीं जारी करने के लिए कहा गया है. व्हाटसएेप, यूट्यूब, ट्विटर पर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बोर्ड की ओर से समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का भी निर्देश दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 10वीं का मैथ्स पेपर व क्लास 12 वीं का इकोनोमिक्स पेपर लीक हो गया था. तब बोर्ड ने यह घोषणा की थी कि दोनों पेपर की परीक्षा दोबारा ली जायेगी. पूरे देश में विद्यार्थियों को काफी समस्या झेलनी पड़ी थी.
व्हाटसएेप पर कई तरह के संदेश जारी होने से बच्चे भ्रमित हो जाते हैं, इससे बचने के लिए सभी स्कूलों को नया निर्देश दिया गया है. प्रिंसिपल का कहना है कि बोर्ड ऐसी अफवाहों को रोकना चाहता है. परीक्षा के दाैरान किसी भी तरह की अफवाह नहीं होनी चाहिए.
