कोलकाता : प्रतिमा विसर्जन के दौरान विभिन्न घाटों पर तीन युवक डूबे

कोलकाता : महानगर के तीन अलग-अलग गंगाघाटों में तीन लोग डूब गये. पहली घटना उत्तर कोलकाता के नीमतल्ला श्मशान घाट में मंगलवार दोपहर तीन बजे की है. यहां एक परिचित के साथ अंतिम संस्कार को आया एक युवक नदी में डूब गया. युवक की पहचान सुदीप दास (30) के रूप में हुई है. इसकी खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 2:36 AM

कोलकाता : महानगर के तीन अलग-अलग गंगाघाटों में तीन लोग डूब गये. पहली घटना उत्तर कोलकाता के नीमतल्ला श्मशान घाट में मंगलवार दोपहर तीन बजे की है. यहां एक परिचित के साथ अंतिम संस्कार को आया एक युवक नदी में डूब गया. युवक की पहचान सुदीप दास (30) के रूप में हुई है.

इसकी खबर नॉर्थ पोर्ट थाने के अलावा रिवर ट्रैफिक पुलिस को देने पर गोताखोरों के साथ पुलिस की टीम वहां पहुंची और सुदीप की तलाश में जुट गयी. दूसरी घटना, पोर्ट इलाके के खिदिरपुर बंदरगाह के गेट नंबर तीन के निकट एक जेटी के पास सोमवार रात 11.20 बजे की है. यहां एक लॉरी ड्राइवर नदी में गिर पड़ा.

चालक की पहचान चंद्रेश यादव (27) के रूप में हुई है. तुरंत इसकी खबर वेस्टपोर्ट थाने की पुलिस को देने पर गोताखोरों के साथ पुलिस की टीम वहां पहुंची और उसकी तलाश में जुट गयी. एक घंटे बाद उसे पानी से निकालकर एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के घरवालों को इसकी सूचना दी गयी है.

तीसरी घटना साउथ पोर्ट इलाके में सोमवार देर रात 11.15 बजे की है. यहां दोस्तों के साथ देवी सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के लिए पोर्ट इलाके के ग्वालियर गंगाघाट पर आया एक युवक पानी में डूब गया. तुरंत इसकी खबर साउथ पोर्ट थाने की पुलिस को दी गयी. गोताखोरों की मदद से पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version