11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : चिटफंड मामला – शिलांग से लौटकर कुणाल ने लगाया आरोप

कोलकाता : मंगलवार को शिलांग से लौटते ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कुणाल घोष ने आशंका जतायी कि सारधा मामले की जांच प्रभावित हो सकती है. इस जांच को प्रभावशाली लोग प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. इस प्रभावशाली तबके में […]

कोलकाता : मंगलवार को शिलांग से लौटते ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कुणाल घोष ने आशंका जतायी कि सारधा मामले की जांच प्रभावित हो सकती है. इस जांच को प्रभावशाली लोग प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. इस प्रभावशाली तबके में एक व्यक्ति कोलकाता पुलिस के आयुक्त राजीव कुमार भी हैं. कुणाल ने सीधे उनका नाम लेते हुए कहा कि इनसे अभी सीबीआइ पूछताछ कर रही है.

उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों से सीबीआइ के बुलावे पर कुणाल शिलॉन्ग में थे. वहां पर सीबीआइ ने कुणाल और राजीव को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की. मंगलवार को भी सीबीआइ ने राजीव कुमार से पूछताछ की. कुणाल मंगलवार को कोलकाता लौटे और आरोप लगाया कि जांच के दौरान मैंने कई पुलिस अधिकारी और लोगों के नाम बताये थे, जो जांच में सहयोग कर सकते हैं.
लेकिन रात को जब राजीव कुमार को उनके होटल जाने के लिए छोड़ा गया, तो उन्होंने रास्ते में मैंने जिनके नाम जांच के लिए अधिकारियों को बताये थे, उन्हें फोन करके राजीव कुमार ने सतर्क किया. ऐसा करके उन्होंने जांच प्रक्रिया को प्रभावित किया है. इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि वह इस बात से आश्वस्त नहीं है कि अभी ही कोई ठोस नतीजा निकल जायेगा. आशंका है कि प्रभावशाली लोग जिनके हाथ काफी लंबे हैं, वे जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास कर सकते हैं. लेकिन उन्हें इस बात का संतोष है कि वह अन्याय नहीं किये हैं. शुरू के दिनों में जब मैंने अपनी बात राजीव कुमार को कहनी चाही, तो वह मेरी बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं थे.
हालांकि आज वह मेरी बात को सुनने के लिए बाध्य हुए. यह मेरी नैतिक जीत है. उन्होंने सफाई दी कि न तो मैं सीबीआइ के पक्ष में हूं और न ही राज्य सरकार व पुलिस के खिलाफ हूं. मैं जो देखा और भोगा है, उसे बयान किया हूं. हालांकि राजीव कुमार के खिलाफ उन्होंने जांच को प्रभावित करने की एक लिखित शिकायत सीबीआइ के पास दर्ज करायी है. कुणाल का दावा है कि उन्होंने जो आरोप लगाये हैं, उन्हें पूछताछ के दौरान राजीव कुमार ने सीबीआइ अधिकारियों के समक्ष स्वीकार भी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें