कोलकाता : तृणमूल प्रतिनिधिदल करेगा असम दौरा : त्रिवेदी

कोलकाता : असम में पश्चिम बंगाल के लोगों की कथित हत्या का मुद्दा मंगलवार को लोकसभा में उठा और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने भाजपा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए बांग्लाभाषी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठायी. तृणमूल कांग्रेस सांसद दिनेश त्रिवेदी और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शून्यकाल में इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 2:43 AM

कोलकाता : असम में पश्चिम बंगाल के लोगों की कथित हत्या का मुद्दा मंगलवार को लोकसभा में उठा और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने भाजपा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए बांग्लाभाषी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठायी. तृणमूल कांग्रेस सांसद दिनेश त्रिवेदी और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शून्यकाल में इस विषय को उठाया.

श्री त्रिवेदी ने कहा कि असम में दिनदहाड़े पश्चिम बंगाल के लोगों की हत्या की जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा को यह गंदी राजनीति बंद करनी चाहिए. इस बारे में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आजीविका की तलाश में बंगाली लोग पश्चिम बंगाल से बाहर जाते हैं

लेकिन वे गुजरात, उत्तर प्रदेश और असम में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. केंद्र सरकार को राज्यों से बंगालियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश देना चाहिए. शून्यकाल में ही तृणमूल कांग्रेस के सांसद इदरीस अली ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (23 जनवरी) को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग उठायी.

Next Article

Exit mobile version