कोलकाता : अखिलेश को रोके जाने के बाद ममता का भाजपा पर हमला, कहा- हमारे देश में लोकतंत्र है कहां

कोलकाता : लखनऊ हवाई अड्डे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को रोके जाने की घटना की निंदा करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा नेताओं के ‘अहंकारी रवैये के कारण’ ऐसा हुआ.... सुश्री बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल और नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पत्रकारों से बातचीत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 2:44 AM

कोलकाता : लखनऊ हवाई अड्डे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को रोके जाने की घटना की निंदा करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा नेताओं के ‘अहंकारी रवैये के कारण’ ऐसा हुआ.

सुश्री बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल और नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पत्रकारों से बातचीत में कहा : मैंने अखिलेश यादव से बात की है. हम सबने छात्रों को संबोधित करने के लिए अखिलेश को जाने की इजाजत नहीं देने पर तथाकथित भाजपा नेताओं के अहंकारी रवैये की निंदा की है. उन्होंने कहा : हमारे देश में लोकतंत्र कहां है? और वे हर किसी को सीख दे रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इलाहाबाद जाने के लिए निकले थे, लेकिन लखनऊ हवाई अड्डे पर उन्हें रोक दिया गया. राज्य और देशभर में विपक्षी दलों ने घटनाक्रम की आलोचना की है . वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इलाहाबाद जानेवाले थे.