जूट मिलों में हड़ताल का मामला, आज राज्य सरकार ने बुलायी है त्रिपक्षीय बैठक
कोलकाता : राज्य सरकार के श्रम विभाग ने श्रमिक संगठनों की एक मार्च से जूट मिलों में प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल के मद्देनजर कोई समाधान निकालने के लिए त्रिपक्षीय बैठक बुलायी है. गुरुवार को यह बैठक नये सचिवालय भवन स्थित श्रम विभाग के कार्यालय में होगी. इस बैठक में जूट मिल मालिकाें के एसोसिएशन व सभी […]
कोलकाता : राज्य सरकार के श्रम विभाग ने श्रमिक संगठनों की एक मार्च से जूट मिलों में प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल के मद्देनजर कोई समाधान निकालने के लिए त्रिपक्षीय बैठक बुलायी है. गुरुवार को यह बैठक नये सचिवालय भवन स्थित श्रम विभाग के कार्यालय में होगी. इस बैठक में जूट मिल मालिकाें के एसोसिएशन व सभी 23 ट्रेड यूनियन के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
उल्लेखनीय है कि जूट मिल के श्रमिक संगठनों ने केंद्र व राज्य सरकार से न्यूनतम वेतन 18 हजार करने, श्रमिकों का स्थायीकरण, घर भाड़ा व वेतन में वृद्धि सहित 22 मांगों को लेकर एक मार्च से बेमियादी हड़ताल का आह्वान किया है.
ट्रेड यूनियनों का कहना है कि लंबे समय से मजदूरों की 22 मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए अब हड़ताल के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है. आइएनटीटीयूसी को छोड़ सभी मजदूर संगठनों ने इस हड़ताल का समर्थन किया है.