12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : मुकुल की गिरफ्तारी पर रोक, हाइकोर्ट का फैसला

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत विश्वास हत्याकांड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मुकुल राय को बड़ी राहत मिली है. बुधवार को कलकत्ता हाइकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है. हालांकि उन्हें अग्रिम जमानत नहीं मिली है. नदिया के कृष्णगंज के तृणमूल विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या के मामले […]

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत विश्वास हत्याकांड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मुकुल राय को बड़ी राहत मिली है. बुधवार को कलकत्ता हाइकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है. हालांकि उन्हें अग्रिम जमानत नहीं मिली है. नदिया के कृष्णगंज के तृणमूल विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या के मामले में पुलिस को अपनी जांच, तथ्य के आधार पर चलाने का निर्देश हाइकोर्ट ने दिया है.

कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश जयमाल्य बागची व न्यायाधीश मनोजीत मंडल की खंडपीठ ने यह निर्देश दिया है. साथ ही मुकुल राय की जांच पूरी नहीं होने तक नदिया जिले में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी है. हालांकि हाइकोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि मुकुल राय को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया जा सकता. गिरफ्तारी पर रोक आगामी सात मार्च तक है.
हाइकोर्ट में आगामी पांच मार्च को मुकुल राय की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई होगी. उसी दिन कृष्णगंज थाने की पुलिस को जांच की प्रगति की रिपोर्ट हलफनामे की सूरत में अदालत में जमा करनी होगी. खंडपीठ का यह भी निर्देश है कि जांच अधिकारी हर हफ्ते जांच की प्रगति के संबंध में थाना प्रभारी को सूचित करेंगे. साथ ही मुकुल राय से पूछताछ की जरूरत होने पर एक दिन पूर्व उन्हें नोटिस देना होगा. मुकुल राय को दिल्ली के उनके पते पर न मिलने पर उनके वकील को नोटिस दिया जा सकता है.
राज्य सरकार के वकील केटीएस तुलसी ने अदालत में कहा कि एक विधायक की हत्या हुई है. राजनीतिक तौर पर षडयंत्र करके यह हत्या हुई है. जांच के दौरान गिरफ्तार किये गये लोगों व प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करके इसके पीछे मुकुल राय पर षडयंत्र के आरोप लग रहे हैं. जांच कार्य के लिए मुकुल राय की जरूरत है. उन्हें जमानत दी जाती है, तो जांच में असुविधा होगी.
हालांकि मुकुल राय के वकील संदीपन गंगोपाध्याय ने कहा कि राजनीतिक बदला लेने के लिए ही पुलिस ने मुकुल का नाम दिया है. उन्हें फंसाया जा रहा है. हालांकि खंडपीठ का कहना था कि संदेह के तौर पर किसी को हिरासत में नहीं लिया जा सकता. विधायक की हत्या गंभीर आरोप है. इसमें जांच की जरूरत है. यह राजनीतिक हत्या है, इसमें संदेह नहीं है.
क्या है मामला : सरस्वती पूजा की पूर्व संध्या पर तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या कर दी गयी थी. तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा और उसके नेता मुकुल राय पर सत्यजीत की हत्या करवाने का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने मुकुल राय समेत चार लोगों को इस मामले में नामजद किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें