सुंदरबन में बाघ ने बुजुर्ग को दबोचा

कोलकाता. सुंदरबन जंगल में एक बाघ एक बुजुर्ग आदमी को दबोच कर जंगल में गायब हो गया. यह घटना गुरुवार को घटी. बाघ ने दत्ता झील के किनारे से कूद कर सुनील मांझी (62) पर हमला कर दिया. मांझी वहां नाव पर केकड़ों को पकड़ने के लिए आए थे. जब बाघ ने मांझी पर हमला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2014 8:51 AM

कोलकाता. सुंदरबन जंगल में एक बाघ एक बुजुर्ग आदमी को दबोच कर जंगल में गायब हो गया. यह घटना गुरुवार को घटी. बाघ ने दत्ता झील के किनारे से कूद कर सुनील मांझी (62) पर हमला कर दिया. मांझी वहां नाव पर केकड़ों को पकड़ने के लिए आए थे.

जब बाघ ने मांझी पर हमला किया, तब वह नाव के बीच में बैठे थे और जाल को खींचते समय संतुलन बनाये रखने के लिए उनके दो साथियों में से एक आगे और एक पीछे बैठे थे. जब उनके साथियों ने मांझी को बाघ द्वारा अपनी ओर खींचते देखा, तो उन्होंने उसका पीछा किया, लेकिन तब तक बाघ उन्हें अपने जबड़े में दबोच कर नाव से बाहर कूद गया था. सूत्रो ने बताया कि बाघ वहांसे भाग कर जंगल में चला गया. मांझी का शव बरामद नहीं हो पाया है.

Next Article

Exit mobile version