कोलकाता : बंद अकाउंट का चेक देकर खरीद लिये 2.30 लाख के गहने

कोलकाता : बंद अकाउंट का चेक देकर एक शातिर व्यक्ति ने एक अन्य व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया और उस चेक की मदद से उससे दो लाख 30 हजार रुपये के गहने खरीद लिये. ठगी का खुलासा तब हुआ जब बैंक में चेक जमा करने पर वह बाउंस हो गया, बैंक वालों से जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 4:33 AM
कोलकाता : बंद अकाउंट का चेक देकर एक शातिर व्यक्ति ने एक अन्य व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया और उस चेक की मदद से उससे दो लाख 30 हजार रुपये के गहने खरीद लिये. ठगी का खुलासा तब हुआ जब बैंक में चेक जमा करने पर वह बाउंस हो गया, बैंक वालों से जानकारी मिली कि जो चेक जमा किया गया है, उससे संबंधित अकाउंट ग्राहक ने काफी पहले बंद कर दिया है.
ठगी के शिकार व्यक्ति का नाम मोहम्मद वसीमुद्दीन है. वह गार्डेनरीच इलाके के मस्जिद तालाब का रहनेवाला है. इस घटना के बाद उसने गार्डेनरीच थाने में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में बताया गया कि उसे रुपये की काफी जरूरत थी.
इसके कारण पास के इलाके में रहनेवाले एक व्यक्ति ने उसे चेक देकर उससे दो लाख 30 हजार रुपये में सारे गहने उससे खरीद लिये. गहने बेचने के बाद वह जब चेक बैंक में जमा किया तो उसे अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. इधर गार्डेनरीच थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराने के बाद से पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. आरोपी व्यक्ति का सुराग नहीं मिल रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version