दक्षिण 24 परगना के जयनगर में अवैध हथियार कारखाने का हुआ भंडाफोड़
लेथ कारखाने की आड़ में चल रहा था हथियार बनाने का धंधा 13 बंदूक के बट, 7 पाइपगन, 12 जिंदा कारतूस व 52 कारतूस के खोल बरामद मुर्शिदाबाद से हथियार-कारतूस जब्त, महिला समेत तीन गिरफ्तार बिहार के मुंगेर से दो युवक तस्करी के लिए लाये थे हथियार कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिला पुलिस के […]
लेथ कारखाने की आड़ में चल रहा था हथियार बनाने का धंधा
13 बंदूक के बट, 7 पाइपगन, 12 जिंदा कारतूस व 52 कारतूस के खोल बरामद
मुर्शिदाबाद से हथियार-कारतूस जब्त, महिला समेत तीन गिरफ्तार
बिहार के मुंगेर से दो युवक तस्करी के लिए लाये थे हथियार
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिला पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार की देर रात लेथ कारखाने की आड़ में चल रहे अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण के कारखाने का भंडाफोड़ किया गया. इस एसओजी का गठन बारुइपुर और जयनगर थाना पुलिस को मिलाकर किया गया है. पुलिस ने अवैध हथियार कारखाने के मालिक अब्दुल कारी मंडल को गिरफ्तार किया है. वहीं इस छापेमारी में पुलिस को हथियार बनाने के औजार समेत तीन मोबाइल व 13 बंदूक के बट, 7 पाइपगन, 12 जिंदा कारतूस व 52 कारतूस के खोल बरामद हुए हैं.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इसी एसओजी की टीम ने बारुइपुर में एक अभियान के तहत जयनगर के खाकुरदा इलाके से मोहम्मद अब्दुल जलील मंडल व अब्दुल रोप लस्कर को अवैध रूप से हथियार की सप्लाई करते गिरफ्तार किया गया था. जिसमें पुलिस को दो दोनाली बंदूक, 55 राउंड कारतूस, दो मोबाइल व 9 हजार रुपये नकद बरामद हुए थे.
उधर, मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर बस स्टैंड से बड़ी संख्या में कारतूस व हथियारों को जब्त करते हुए पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम चमेली उर्फ नूरूनिशा बीबी, भरत यादव और अरविंद ठाकुर है. भरत और अरविंद बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं, जबकि नूरूनिशा बहरमपुर के दौलताबाद की रहने वाली है.
इनके पास से 180 राउंड जिंदा कारतूस के अलावा हथियार और मोबाइल फोन बरामद हुआ.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भरत और अरविंद मुंगेर से जमालपुर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर रविवार को नलहाटी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. वहां से दोनों बस पकड़ कर बहरमपुर पहुंचे थे. दोनों दौलताबाद के हथियार तस्कर नुरूनिशा बीबी और उसके पति रफीकुल से मिलने वाले थे. पति-पत्नी भी हथियार तस्करी से जुड़े हैं.
पर बहरमपुर बस स्टैंड पर भरत और अरविंद को संदिग्ध हालत में घूमता देख पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. दोनों से पूछताछ की गयी, तो दौलताबाद की हथियार तस्कर नुरूनिशा और रफीकुल के बारे में पता चला. इसके बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और बहरमपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से रविवार की देर शाम दौलताबाद स्थित रफीकुल के घर छापामारी अभियान चला कर चमेली को गिरफ्तार कर लिया.
उसके पास से हथियार बरामद हुआ. हालांकि रफीकुल भागने में सफल रहा. पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रफीकुल का पता लगाने में जुट गयी है. साथ ही पता लगाने में जुटी है कि तस्करी के इस कारोबार में और कितने लोग जुड़े हुए हैं.