कटे हुए अंगूठे को जोड़ा

कोलकाता : महानगर के सीएमआरआई अस्पताल में एक मरीज के कटे हुए अंगूठे को दोबारा जोड़ दिया गया है. मरीज का नाम अमित है. वह कोलकाता के पास स्थित एक फैक्टरी में कार्य करता है.... काम के दौरान दायां हाथ मशीन में घुस गया, जिससे अंगूठा कटकर हाथ से अलग हो गया. उसे सीएमआरआई अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2019 2:11 AM

कोलकाता : महानगर के सीएमआरआई अस्पताल में एक मरीज के कटे हुए अंगूठे को दोबारा जोड़ दिया गया है. मरीज का नाम अमित है. वह कोलकाता के पास स्थित एक फैक्टरी में कार्य करता है.

काम के दौरान दायां हाथ मशीन में घुस गया, जिससे अंगूठा कटकर हाथ से अलग हो गया. उसे सीएमआरआई अस्पताल लाया गया. अस्पताल के प्लास्टिक, रीकंस्ट्रक्टिव एंड हैंड सर्जन डॉ अनुपम गोलास के नेतृत्व में उसका इलाज शुरू हुआ. अंगूठा जोड़ने के लिए करीब छह घंटे तक सर्जरी चली. अब अमित का अंगूठा पूरी तरह से जुड़ा चुका है. प्रभावित हिस्से में ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक से हो रहा. डॉ गोलास ने बताया कि लगभग छह महीने में मरीज का अंगूठा पूरी तरह से ठीक हो जायेगा. फिर वह दायें हाथ से पहले की तरह ही कार्य कर सकेगा.