नकली लाइसेंस के हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

कोलकाता : नकली लाइसेंस के जरिये हथियार लेकर चलने वाले एक युवक को न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम गौरांग दास (19) है. वह मुर्शीदाबाद के भगवानगोला का रहने वाला है. रविवार दोपहर उसे ठाकुर पुकुर इलाके के मिंट के पास से दबोचा गया. उसके पास से पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2014 3:49 AM

कोलकाता : नकली लाइसेंस के जरिये हथियार लेकर चलने वाले एक युवक को न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम गौरांग दास (19) है. वह मुर्शीदाबाद के भगवानगोला का रहने वाला है. रविवार दोपहर उसे ठाकुर पुकुर इलाके के मिंट के पास से दबोचा गया.

उसके पास से पुलिस ने एक सिंगल बैरल गन जब्त किया है. न्यू अलीपुर थाने के अधिकारियों के मुताबिक उसके पास लोडेड गन देखते के साथ हीं पुलिस कर्मियों ने उससे लाइसेंस दिखाने की मांग की.

युवक ने एक लाइसेंस दिखाया जो जम्मू कश्मीर के उधमपुर के डीएम द्वारा जारी किया गया था. तत्काल उनसे पूछताछ की गयी. जिसके बाद लाइसेंस नकली होने का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. युवक नकली लाइसेंस लेकर कहां जा रहा था. यह नकली लाइसेंस उसे कहां से मिला. उसका मकसद क्या था. इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि युवक लगातार इस लाइसेंस को असली बता रहा है. पुलिस दबाव डालकर उससे सच्चाई निकालने की कोशिश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version