पुलिस की परेशानी का सबब बनी वाहनों की ओवरस्पीडिंग व ओवरटेकिंग
Advertisement
फिर महानगर में हादसे का कारण बना ओवरटेकिंग
पुलिस की परेशानी का सबब बनी वाहनों की ओवरस्पीडिंग व ओवरटेकिंग सड़क हादसों में वाहन चालकों की लापरवाही सबसे बड़ा कारण कोलकाता : एक बार फिर वाहनों की ओवरटेकिंग हादसे की वजह बनी. शनिवार को रवींद्र सरोवर थाना अंतर्गत देशप्रिय पार्क के निकट रूट नंबर 234 की दो निजी बसों के आगे निकलने की होड़ […]
सड़क हादसों में वाहन चालकों की लापरवाही सबसे बड़ा कारण
कोलकाता : एक बार फिर वाहनों की ओवरटेकिंग हादसे की वजह बनी. शनिवार को रवींद्र सरोवर थाना अंतर्गत देशप्रिय पार्क के निकट रूट नंबर 234 की दो निजी बसों के आगे निकलने की होड़ में एक साइकिल चालक बस की चपेट में आ गया. जख्मी हालत में रवि दास (42) नामक उक्त व्यक्ति को रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसके दाहिने पैर में चोट लगी है. घटना के बाद पुलिस ने दोनों बसों को कब्जे में तो ले लिया, लेकिन उनके चालक फरार होने में कामयाब रहे. यह पहली घटना नहीं है जब ओवरटेकिंग और ओवरस्पीडिंग के कारण सड़क दुर्घटना हुई हो.
एक रिपोर्ट के अनुसार सड़क हादसों के महत्वपूर्ण कारणों में वाहन चालकों की लापरवाही शामिल है, जिसका बड़ा हिस्सा वाहनों की ओवरस्पीडिंग व ओवरटेकिंग है. हालांकि ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रही है, लेेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद ऐसे मामले पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पाया है. कहना गलत नहीं होगा कि ओवरटेकिंग और ओवरस्पीडिंग पुलिस के लिए परेशानी का सबब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement